एस एच अजहर दंतेवाड़ा किरंदुल : एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में कार्यरत ठेकेदारों की संस्था किरंदुल कॉन्ट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 जनवरी बुधवार को एनएमडीसी के मंगल भवन मिलेनियम पार्क में नववर्ष स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के पूर्व सचिव विप्लव मलिक ने अतिथियों के स्वागत के लिए मंच पर आमंत्रित किया मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख संजीव साही ,मुख्य महाप्रबंधक वर्कस किशन आहूजा ,महाप्रबंधक उत्पादन राजा कुमार ,महाप्रबंधक खनन एस के कोचर ,कार्मिक प्रमुख बी के माधव, बन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा ,उप महाप्रबंधक कार्मिक के एल नागवेणी ,उप महाप्रबंधक यांत्रिकी बी सेल्वा कुमार ,श्रमिक संघ एस के एम एस के अध्यक्ष देवरायलु ,इंटक यूनियन के सचिव ए के सिंह , बी टी ओ ए अध्यक्ष तरुण प्रकाश सोनी ,पूर्व न पा अध्यक्ष मृणाल राय,थाना प्रभारी प्रहलाद साहू ,पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, एवं उपस्थित एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के विभिन्न विभागों अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर नव वर्ष के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।किरंदुल ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल सिंह ने स्वागत भाषण दिया ।
नववर्ष मिलन समारोह को एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही ,कार्मिक प्रमुख बी के माधव ,मुख्य महाप्रबंधक वर्कस किशन आहूजा ,श्रमिक संघ एस के एम एस के अध्यक्ष देवरायलु, इंटक यूनियन के सचिव ए के सिंह ने संबोधित करते हुए एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के निरंतर प्रगति और दिन प्रतिदिन किरंदुल परियोजना की रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन की उपलब्धि पर स्थानीय ठेकेदारों की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए ठेकेदार संघ की भूरी भूरी प्रशंशा की कार्यक्रम के समापन भाषण में संस्था के सचिव हरिशंकर मुखर्जी ने कहा है कि हमारे किरंदुल कॉन्टैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के ठेकेदार साथियों की एनएमडीसी के प्रोडक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और हमारा कॉन्टैक्टर समाज के कल्याण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और आज के कार्यक्रम में हमारे एनएमडीसी अधिकारियों , जिला प्रशासन फॉरेस्ट विभाग, हर समाज के प्रमुख,ठेकेदार आज इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर नव वर्ष का स्नेह मिलन समारोह मना रहे हैं इस दौरान किरंदुल कॉन्ट्रेक्टर संघ के वरिष्ठ सदस्य के ए पापाचंद , शिशिर गुरु ,सुरेंदर नायर ,संजय सोनी , मनीष गुरु,मामा जी ,विपुल रॉय,रविंद्र सोनी , राजेंद्र सक्सेना,बाबू राव , मनोज सिंग,आज़ाद सक्सेना, जॉय वर्गिस,तपन दास, के ए एंथोनी, सुजीत पिल्लई, जी अमन ,नवीन राय,सलीम सिद्दीकी , नागेश, निताई पाल ,अमृत टंडन,विशेष रूप से मौजूद रहे।