Home छत्तीसगढ़ पहाड़ी कोरवा बस्ती में टीकाकरण के दौरान नर्स पर टांगिया से हमले...

पहाड़ी कोरवा बस्ती में टीकाकरण के दौरान नर्स पर टांगिया से हमले का प्रयास, कहा मैं अपने बच्चे को टीका नहीं लगवाऊंगा, मैं नहीं लगवाया हूं तो आज तक जिंदा हूं ” जान बचाकर भागे स्वास्थ्य कर्मी” ….. वीडियो वायरल

76
0

 

कोमल ग्वाला अमन पथ ब्यूरो चीफ जशपुर:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत विभिन्न पहाड़ी कोरवा गांव में बच्चों को घर भेंट कर टीकाकरण किया जा रहा है

इसी कड़ी में आज सन्ना के ग्राम पंचायत लौढेना/मैना में CHO अंकित कुजूर के साथ, ANM दीप्ति लकड़ा आज टीकाकरण के लिए जब गांव पहुंची तो शराब के नशे में धुत पहाड़ी कोरवा ने एकाएक मै अपने बच्चे को टीका नहीं लगवाऊंगा कहकर नर्स पर हमले का प्रयास किया, वहां मौजूद साथी CHO के समझाइश के बाद पहाड़ी कोरवा वहां से टांगिया लेकर चला गया ।

इस घटनाक्रम में पहाड़ी कोरवा का कहना था कि मैं अपने बच्चे को टीका नहीं लगवाऊंगा मैने आज तक टीका नहीं लगवाया है तो अब तक जिंदा हूं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here