Home छत्तीसगढ़ राजकुमार केशरवानी के अगुआई में (छ ग) श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने...

राजकुमार केशरवानी के अगुआई में (छ ग) श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

14
0
  • मुकेश चंद्राकर के परिजनों को मुवावाजे के रूप में एक करोड़ की नगद राशि दिए जाने
  • स्व. मुकेश चंद्राकार को शहीद का दर्जा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

 एमसीबी :  छ. ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने ज़िला (अध्यक्ष )राजकुमार केशरवानी की अध्यक्षता मे संघ के संरक्षक सुरेश मिनोचा, भगवान दास, अशोक कुजूर, खगेंद्र यादव,राजेश साहू, यीशै दास, राजीव मिश्रा, विक्रम साहू, किशन देव शाह,गोपाल रैकवार, तौसीफ रजा, सहित पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट मे एक जुट हो कर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के हांथो ज्ञापन सौंपा,उपरोक्त मांग के विषय मे मौखिक रूप से चर्चा करते हुए राजकुमार केशरवानी ने कहा मनेंद्रगढ़, झगराखांण्ड शहर, में अवैध शराब, कबाड़, जुआ, सट्टा संचालित हो रहा है l लगभग होटलों ढाबा मे (म प्र) की अवैध शराब परोसी जा रही है l शहर के कबाड़ियों द्वारा कबाड़ के नाम पर शहर में चोरी जैसी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं l आज ये नवगठित जिला अवैध कारोबारियों का गढ़ बना हुआ है l जिसमे सम्बन्धित अधिकारियों की संलिप्तता भी बताई जाती है।

शहर के यातायात व्यवस्था को लेकर कलेक्टर को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा प्रमुख व्यापारिक केन्द्र होने से स्कूल रोड, राम मंदिर के सामने, गांधी चौक, विवेकानंद चौक, जैन मन्दिर, भगत सिंह तिराहे तक की सड़कें जो चौड़ी और सुगम थी अब अतिक्रमणकारियो के कब्जे मे आ गई है l जिससे आय दिन दुर्घटना का भय बना रहता है l वही राम मन्दिर के सामने ऑटो चालकों का ऑटो खड़ा करने के कारण जाम की स्थिति भी बनी रहती है l इन समस्याओं के मद्दे नज़र कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here