रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : नगर पंचायत लखनपुर के झिनपुरीपारा वार्ड क्रमांक 01के समीप बहने वाली चुल्हट नदी चिरला घाट पर 43.00 लाख लागत से बन रहे पुलिया निर्माण के लिए नगर के वार्ड क्रमांक 01 , 02 , एवं 15 के लोगो ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुऐ , बताया है कि चुलहट नदी पर बीचोंबीच पुल के बन जाने से वार्ड वासियों को ही नहीं गुजरने वाले सभी राहगीरों को पुल का लाभ मिलेगा। एक दौर ऐसा भी था कि जब चुल्हट नदी में पुल नहीं थी और कुंवरपुर जलाशय अस्तित्व में नहीं आया था तब बरसात के दिनों में नदी में आने वाले बाढ़ के कारण लखनपुर गांव का झिनपुरी पारा वाला हिस्सा मुख्य बसाहट से कट जाता था। आज भी रपटा छोटी पुल के वजह से जब नदी में कभी कभार बाढ़ आ जाता है तब चिरला घाट वाले नदी रास्ते में आवागमन बाधित हो जाया करता था। ,पुल के बन जाने से बांधा दुर हो जायेगा। पुल निर्माण कराये जाने को लेकर नगर वासियों ने हर्ष जाहिर करते हुए
राज्य सरकार/ स्थानीय विधायक राजेश अग्रवाल नपं अध्यक्ष श्रीमति सावित्री दिनेश साहू का आभार व्यक्त किया हैं।