Home लाइफ जब किसी इंसान में दिखें ये 3 आदतें, समझ लीजिए वो अंदर...

जब किसी इंसान में दिखें ये 3 आदतें, समझ लीजिए वो अंदर ही अंदर आपसे करता है नफरत

12
0

नई दिल्ली :  दुनिया में ऐसे बहुत से लोग होत हैं जो जाहिरी तौर पर तो आपके साथ जुड़े रहते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर आपसे नफरत करते हैं। समाज में ऐसे लोगों को पहचानना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि ऐसा इंसान आपको कभी भी धोखा दे सकता है। इतना ही नहीं ऐसे लोग कभी भी आपका अच्छा नहीं चाहते। आज हम आपको ऐसे ही लोगों के बारे में बताएंगे। जो रहते तो आपके साथ हैं, लेकिन अंदर ही अंदर आपसे नफरत करते हैं।

1- आपकी तरक्की देखकर नहीं होगा खुश

सबसे बड़ी पहचान ऐसे लोगों की यह है कि वो आपके साथ तो रहेगा। आपका दोस्त होगा, हो सकता है कि आपका पार्टनर हो बल्कि यह भी हो सकता है कि आपका रिश्तेदार हो। लेकिन जब आप तरक्की करेंगे तो खुश होने की बजाए आपसे नफरत करेगा। जब आप सामने होंगे तो बस मुस्कुराएगा, लेकिन जब आप उसे अपनी तरक्की बताएंगे तो वह आपसे खुश नहीं होगा। ऐसे लोगों से आपको बचना चाहिए।

आप कितनी भी तरक्की कर लेंगे लेकिन ऐसा इंसान कभी भी आपकी तरक्की से खुश नहीं होगा। इतना हीं नहीं आप जीवन में उनकी कितनी मदद कर दें, लेकिन वह कभी आपका एहसान भी नहीं मानेगा। इसलिए ऐसे लोगों की पहचान करना कई बार बहुत जरूरी होता है ताकि जीवन में आपको आगे धोखा ना मिले।

2 -आपको हमेशा नीचा दिखाने की करेगा कोशिश
ऐसा इंसान आपको हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करेगा। वो चाहेगा कि आप जो भी काम कर रहे हो वह न तो बहुत बड़ा है और न बहुत खास। इसलिए वह आपको हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करेगा। जब आप उसको कुछ अच्छा दिखाएंगे, या अपनी सफलताओं के बारे में बताएंगे तो जवाब में कहेगा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। आपकी खुशी में शामिल नहीं होगा।

3- कभी नहीं करेगा आपकी तारीफ

ऐसा व्यक्ति कभी भूलकर भी अपने जुबान पर आपकी तारीफ नहीं लाएगा। वो देखेगा कि आप जो भी काम कर रहे हो वह तारीफ के योग्य है। लेकिन कभी भी जुबान पर आपकी तारीफ नहीं करेगा। इंसान की फितरत होती है जब उसकी सराहना की जाती है तो उसकी सराहना उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। यह बात उसे अच्छे से पता होती है, इसलिए वो आपकी चीजों का आपकी हर चीज का फायदा तो उठाएगा लेकिन कभी भूलकर आपकी तारीफ नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here