रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के अमेरा खुली खदान में ग्रामीण काफी संख्या में खदान के अंदर प्रवेश कर संगठित होकर कोयले की चोरी एवं तस्करी किए जाने की सूचना पुलिस महकमा को प्राप्त हुई थी। खदान सुरक्षा कर्मी द्वारा रोक-टोक किए जाने पर ग्रामीण कोयला तस्करों के बचाव में एकत्र होकर गाली गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो जाते हैं जिससे खदान सुरक्षाकर्मी डर भय से कोयला तस्करों को रोक पाने में असमर्थ हो जाते हैं ।
मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भापूसे) द्वारा कोयला चोरी एवं तस्करी के मामले में पुलिस टीम को मौके पर जाकर शक्ति से कार्यवाही किये जाने हुक्म जारी किया गया था। इसी क्रम में आज 12 जनवरी को तड़के सुबह अभियान चलाकर उप पुलिस अधीक्षक अमर कश्यप के नेतृत्व में 50 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों की टीम ने कार्यवाही करते हुए कुल 33 व्यक्तियों (15 अनावेदक पुरुष एवं 18 अनावेदक महिलाओं )को खदान क्षेत्र से पकड़ा । उपरोक्त व्यक्तियों को संज्ञय अपराध घटित होने से रोकने हेतु पड़कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
मौके से कल 25 मोटरसाइकिल एवं 40 साइकिल जप्त किया गया है। साथ ही अनावेदकों के कब्जे से कुल डेढ़ टन कोयला कीमती ₹15000 बरामद किया गया है अनावेदको के विरुद्ध पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए थाना लखनपुर में धारा 170 /126, 135, बी एन एस एस के तहत कार्यवाही करते हुए अनावेदकों के विरुद्ध इस्तगासा माननीय कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया है मामले में आरोपियों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही भी की जा रही है ।
सरगुजा पुलिस खदान क्षेत्र के आसपास निवासरत ग्रामीणों से अपील किया है कि ग्रामीण कोयला खदान में बिना वैध अनुमति प्रवेश ना करें तथा कोयला चोरी एवं तस्करी मामलों में शामिल न रहे। ऐसे प्रकरणों में सरगुजा पुलिस द्वारा शक्ति के साथ कार्यवाही की जाएगी ।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह थाना प्रभारी उदयपुर कुमारी चंद्राकर उप निरीक्षक खुटिया उप निरीक्षक भदरसाय चौकी प्रभारी कुन्नी मनोज सिंह सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह प्रधान आरक्षक पन्नालाल, महिला आरक्षक करुणानिधि फूलसीता, शीला मिंज आरक्षक वदे केरकेट्टा दशरथ रजवाड़े प्रवीण सहित अन्य पुलिस स्टाफ सक्रिय रहे।
पहले भी कई मर्तबा हो चुकी है कार्यवाही
सोसल मीडिया में एक जबरदस्त हंगामे के बाद पुलिस महकमा अमेरा खुली खदान क्षेत्र के नाजायज कोयला ठिकानों से अवैध कोयला उत्खनन परिवहन कर रहे तस्करों को पकड़ने की फ़िक्र हुई । जिसमें कुछ छोटे निम्न स्तर के ग्रामीण तस्करों को कोयला तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार किया । दरअसल अमेरा खुली खदान के आसपास क्षेत्र से लगातार हो रहे कोयला चोरी की शिकायत के बाद पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त टीम ने अमेरा कोयला खदान से मोटर साइकिलों सायंकाल अवैध कोयला सहित पकड़ा है। इससे पुलिस विभाग काफी तारीफ बटोर रही है। लेकिन गौर करने वाली बात है कि साल 2004 में अमेरा खुली खदान के अस्तित्व में आने के बाद और उससे पहले होने वाले अवैध कोयला कारोबार के हकीकत से क्षेत्र के लोग शासन प्रशासन वाकिफ हैं।
दरअसल इस कार्यवाही से पहले भी पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग ने अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त वाहनों को जप्त कर थाने में खडा करा कार्यवाही किये थे साथ ही अवैध कोयला उत्खनन वाले ठिकानों में खोदे गये कोयला गढ्ढों को जेसीबी मशीन से पटवा दिया था। यहां तक कि अवैध कोयला गढ्ढों से लगकर गुजरने वाले तमाम रास्ते को बंद कराके आसपास के रहवासियों को खनन क्षेत्र में आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध कोयला चोरी तस्करी पर अंकुश लगाने का यह प्रयास निर्थक साबित हुई थी। तीनों विभाग की तरकीब कामयाब नही हो सकी। कोयला तस्करी का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। पुलिस अवैध कोयला तस्करी को बंद कराने बार बार दांव-पर दांव चलती रही लेकिन कोयला तस्कर चोरी कारनामे को अंजाम देने से बाज नहीं आये। कई मर्तबा अवैध कोयले के साथ आरोपी पकड़े गए और न्यालय से बा -ईजज्त बरी हो गये। मौजूदा वक्त में
पकड़े गये आरोपी आख़री नहीं है। इससे पहले भी नाजायज कोयला के साथ अवैध कोयले के तस्करी में लिप्त आरोपी पकड़े गए और आने वाले वक्त में पकड़े जाते रहेंगे। क्षेत्र वासियों का कहना है कोयला चोरी किये जाने का सिलसिला कभी खत्म हुआ है ना होगा। कोयला तस्करी रूपी जुर्म के पौधे को जितना काटा जायेगा उतना ही हरा होगा।