सुकमा : जिला मुख्यालय सुकमा में कुम्हाररास के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की 8वीं की छात्रा सुकड़ी कुहरामी पिता स्व. पोड़िया कुरामी विगत 4 जनवरी से लापता थी।
कन्या परिसर में निरीक्षण करने पहुंचे सहायक आयुक्त शरतचंद्र शुक्ला को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
आधार कार्ड और अन्य सुसंगत दस्तावेजों की जांच करने पर पाया गया कि छात्रा बालिग है। काफ़ी खोजबीन के बाद पुलिस को 10 जनवरी को छात्रा मिल गई है। महिला परामर्शदाताओं के द्वारा छात्रा की काउंसलिंग की जा रही है।