Home देश हवाई और रेल सफर पर कोहरे की मार.. दिल्ली एयरपोर्ट से 75...

हवाई और रेल सफर पर कोहरे की मार.. दिल्ली एयरपोर्ट से 75 फ्लाइट्स लेट, 26 ट्रेनें भी देरी से चल रही

8
0

दिल्ली-एनसीआर कड़ाके की ठंड के साथ ही घने कोहरे की चादर में भी लिपटा हुआ है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में आज भी घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण सड़क के साथ ही हवाई और रेल परिवहन भी चरमरा रहा है। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे है। ट्रेनें और फ्लाइट्स भी देरी से चल रही है। आज भी कई फ्लाइट्स अपने तय समय से लेट चल रही है। अब तक दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 75 उड़ानें देरी से आई और उड़ाने भरी हैं। वहीं दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें आज देरी से चल रही हैं।

यात्रियों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सुबह 4.35 बजे सभी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। जिसमें उन्हें घने कोहरे के बीच राजधानी में उड़ान भरने और उतरने के दौरान संभावित देरी के बारे में चेतावनी दी गई। एडवाइजरी में कहा गया है, “जबकि दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक ऑफ जारी है, कैट III मानकों का पालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट्स के बारे में अपडेट लेने के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।”

महाबोधी एक्सप्रेस सबसे लेट

भारतीय रेलवे के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें अपने तय समय से लेट चल रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा लेट महाबोधी एक्सप्रेस 328 मिनट की देरी से चल रही है। इसके अलावा गोरखधाम एक्सप्रेस 230 मिनट लेट, बिहार संपर्क क्रांति 205 मिनट लेट, वैशाली एक्सप्रेस 202 मिनट लेट, अयोध्या एक्सप्रेस 199 मिनट लेट, मालवा एक्सप्रेस 188 मिनट लेट और यूपी संपर्क क्रांति 203 मिनट की देरी से चल रही है। आज ट्रेन में सफर करने वाले यात्री प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले अपनी ट्रेन का अपडेट टाइम देखकर ही घर से निकले, वरना यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here