Home देश नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर...

नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में कई यात्री घायल..

15
0

Noida News: नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास घने कोहरे के कारण दो वोल्वो बसों की आपस में टक्कर हो गई। इस घटना में आधा दर्जन के करीब लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह दोनों बस ग्वालियर और गोरखपुर से आ रही थी। सूचना मिलने पर मौके पर थाना 39 पुलिस और यातायात की टीम में पहुंच गई और बस को रास्ते से हटाकर किनारे कर दिया है, जिससे कि और कोई दुर्घटना ना हो जाए।

पीछे से आ रही बस ने मारी टक्कर

बता दें कि घटनास्थल पर खड़ी बस को ट्रैफिक कर्मी और पुलिस कर्मी ने धक्का मारकर साइड किया। वहीं, दुर्घटना के कारण परेशान लोग लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आगे की यात्रा वह कैसे पूरी करें। यह घटना सुबह 8 बजे के करीब हुई, जब आगे चल रही ग्वालियर से आ रही बस को पीछे से गोरखपुर से आ रही बस में टक्कर मार दिया। जिसमें आधा लोग घायल हुए हैं। लोगों का कहना है कि इसमें गलती गोरखपुर से आ रही वोल्वो बस के ड्राइवर की है उसने शराब भी पिया हुआ था, जिस वजह से वह बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और यह दुर्घटना हो गई।

हादसे के बाद लगा लंबा जाम

हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया। कई वाहनों की लंबी कतार लग गई, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत ही जाम को हटवा दिया और ट्रैफिक का सामान्य संचालन शुरू कर दिया। बता दें कि आज कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बिल्कुल कम हो गई है, जिस कारण से कई जगहों पर दुर्घटना की खबरें सामने आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here