रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : जिला मुख्यालय अंबिकापुर में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री छग शासन माननीय केदार कश्यप के अध्यक्षता में जल संसाधन विभाग, सरगुजा संभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें अंबिकापुर विधायक मा. राजेश अग्रवाल भी सम्मिलित हुए।
बैठक में जल प्रबंधन, सिंचाई क्षमता के विस्तार, परियोजनाओं की प्रगति और आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जल संरक्षण को बढ़ावा देने, सिंचाई प्रणालियों के आधुनिकीकरण, परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन और किसानों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर लूँड्रा विधायक मान. प्रबोध मिंज , सीतापुर विधायक मान. रामकुमार टोप्पो और विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।