बिलासपुर : बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अलग-अलग कयास लगाया जा रहा है। लेकिन उसकी तारीख बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने चुनाव की घोषणा को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। दरअसल, बिलासपुर पहुंचे डिप्टी सीएम साव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 18 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव का तारीख की घोषणा हो सकती है। उपमुख्यमंत्री के बयान के बाद राजनीतिक से लेकर प्रशासनिक हलके में हलचल तेज हो गई है। राज्य में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तारीख को लेकर अटकलो का दौर जारी है।
चुनाव के तारीख को लेकर पूछे सवाल में उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव 18 जनवरी के बाद कभी भी हो सकते हैं और आगे कहा कि सरकार की मंशा है फरवरी में नगरीय व पंचायत चुनाव एक साथ कर लिये जाएं। सरकार ने अपनी मंशा से चुनाव आयोग को अवगत करा दिया गया है। राज्य सरकार अपने जिम्मे का काम चुनाव के दृष्टि से पुरा कर लिया है। नगरीय निकाय जनपद से लेकर ग्राम पंचायत के पदों का आरक्षण का काम पूरा हो गया है। आगे की कार्रवाई राज्य निर्वाचन आयोग को करनी है।