Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर गोयल के निर्देश पर दूसरे दिन विभागों का निरीक्षण

कलेक्टर गोयल के निर्देश पर दूसरे दिन विभागों का निरीक्षण

31
0

26 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एक दिन का कटेगा वेतन

अनिता गर्ग अमनपथ रायगढ़, 17जनवरी 2025 :कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर आज दूसरे दिन प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा एवं श्री शशिकांत कुर्रे ने कलेक्टोरेट के समस्त विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी निर्धारित कार्यालय समय में अनुपस्थित पाए गए। जिस पर कार्यवाही करते हुए एक दिन की वेतन कटौती के निर्देश दिए है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से शासन द्वारा निर्धारित समय 10 बजे से कार्यालय संचालन के निर्देश दिये थे। जिसके तहत एक दिन पूर्व कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया था। जिसमें 8 विभाग प्रमुख सहित 48 कर्मचारी कार्यालय समय पर अनुपस्थित पाए गए। जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इसी क्रम में आज दूसरे दिन कार्यालयों के निरीक्षण में 26 कर्मचारी अनुपस्थित एवं विलंब से आना पाया गया।

इन विभागों के अनुपस्थित मिले अधिकारी-कर्मचारी

जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से सहायक ग्रेड-3 श्री अरविन्द कुमार शर्मा, सहकारिता विभाग से ए.वि.अ. आर.के.मेहर एवं संध्या सोनवानी, आदिवासी विकास विभाग से सीईओ शिवकुमार टंडन, सहायक ग्रेड-2 जी.आर.कर्ष, सहायक गे्रड-3 अनिल कुमार सिदार, भृत्य प्रभात मिश्रा, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कमलेश वर्मा, नजूल नवकरण से राजस्व निरीक्षक छविकरण उपाध्याय, खाद्य विभाग से सहायक प्रोग्रामर विजय कुमार सिन्हा एवं श्वेता यादव, भू-अभिलेख शाखा से चेनमेन रामप्यारी तिलगाम, जगतराम मौर्या, नवीन एक्का एवं भृत्य हरिनारायण यादव, डीएमएफ से भृत्य गौरीशंकर, जिला कोषालय से सहायक ग्रेड-2 पूनम चौहान एवं कमलेश डनसेना तथा भृत्य विजय कुमार खेस एवं अर्जुन सिदार, जनसंपर्क विभाग से सहायक ग्रेड-2 पद्मलोचन सिदार, इसी तरह आबकारी विभाग से विक्रयकत्र्ता लोकमणि कुर्रे तथा श्रम विभाग से श्रम उपनिरीक्षक ममता कुर्राम, लेखापाल अशोक रजवाड़े, सहायक ग्रेड-3 मोनिका निर्मलकर एवं गुलशन कुमार देवांगन अनुपस्थित एवं विलंब से आना पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here