Home छत्तीसगढ़ फर्जी व बिना ई-वे बिल के करोड़ों का माल परिवहन

फर्जी व बिना ई-वे बिल के करोड़ों का माल परिवहन

23
0

रायपुर :  जीएसटी विभाग के डीजीजीआई जोनल यूनिट रायपुर के अधिकारियों की टीम ने छापे की कार्रवाई करते हुए दर्जनभर से ज्यादा ट्रक पकड़े हैं, जिनसे फर्जी ई-वे बिल व बिना ई-वे बिल के करोड़ों रुपए का माल परिवहन किया रहा था. जीएसटी विभाग के डीजीजीआई जोनल यूनिट रायपुर को सूचना मिली थी कि कई ट्रक बिना वैध कागजात के माल लेकर छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे हैं.

सूचना के आधार पर डीजीजीआई जोन यूनिट रायपुर के अधिकारियों ने चिल्फी घाटी में यह कार्रवाई की. इस दौरान 19 ट्रकों में करोड़ों रुपए के अवैध माल को जब्त किया है. इनमें TMT बार (सरिया), एमएस एंगल, एमएस पाइप इत्यादि सामानों का परिवहन बिना ई-वे बिल के या फर्जी ई-वे बिल के द्वारा किया जा रहा था. जोनल यूनिट रायपुर की टीम ने माल सहित सभी ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here