नई दिल्ली : जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज पाताल लोक 2 लंबे इंतजार के बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। हाथीराम चौधरी के किरदार में एक बार फिर एक्टर को देखकर फैंस की खुशी का कोई ठीकाना नहीं है। साल 2020 में आई पाताल लोक की कहानी को लोगों ने खूब प्यार दिया। इसके बाद अब दूसरे पार्ट की कहानी को भी रोचक बताया जा रहा है। एक्टर के फैंस तो अब तक सीरीज के सभी आठ एपिसोड देख भी चुके हैं।
वीकेंड पर अपना मनोरंजन जारी रखना चाहते हैं, तो कुछ पॉपुलर सीरीज और फिल्मों को भूलकर भी मिस न करें। जयदीप अहलावत को ओटीटी पर लोगों के बीच खास पहचान पाताल लोक से मिली है, लेकिन उनकी अन्य सीरीज और फिल्मों में भी दमदार एक्टिंग देखने को मिली है। आइए, फिर जानते हैं कि आप इन्हें कहां देख सकते हैं।
महाराज फिल्म
जयदीप अहलावत का नाम उन किरदारों की लिस्ट में शामिल है, जो हर तरह के किरदार को बखूबी से निभाने के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में उन्होंने जादूनाथ महाराज का किरदार निभाया है। यह सत्य घटना पर आधारित मूवी है, जिसकी स्टोरी को लोगों ने पसंद किया है। आईएमडीबी ने फिल्म को 6.5 रेटिंग दी है। अभिनेता की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
इस सीरीज के दो सीजन अभी तक आ चुके हैं। द ब्रोकन न्यूज का पहला पार्ट जी5 पर साल 2022 में आया। वहीं, इसका दूसरा सीजन साल 2024 में रिलीज हुआ। द ब्रोकन न्यूज सीजन 2 को आईएमडीबी पर 7.6 रेटिंग मिली है। अगर आपने इस वेब सीरीज को नहीं देखा है, तो वीकेंड पर मनोरंजन के लिए इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
क्राइम थ्रिलर जोनर की फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो जाने जान का जरूर देखें। करीना कपूर ने ओटीटी पर इससे डेब्यू किया था। इसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा को भी लीड रोल की भूमिका में देखा गया। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस मूवी को आपको गलती से भी मिस नहीं करना चाहिए।
कुछ लोगों ने शायद जयदीप की पॉपुलर सीरीज का पहला सीजन भी नहीं देखा होगा। अगर आपने भी इसे नहीं देखा है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका आनंद उठा सकते हैं। वेब सीरीज की कहानी और सस्पेंस देखकर एक मिनट के लिए भी आपको बोरियत का अहसास नहीं होगा।