Mumbai:- अजय देवगन साल 2012 में ‘सन ऑफ सरदार’ नाम की फिल्म लेकर आए थे. इस एक्शन-कॉमेडी जॉनर की फिल्म को लोगों ने पसंद किया था. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म हिट रही थी. लंबे समय से इसके सीक्वल यानी दूसरे पार्ट की भी चर्चा हो रही है. अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. ये फिल्म 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट शेयर की है. विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय के साथ मृणाल ठाकुर, संजय दत्त और रवि किशन नजर आने वाले हैं. पहले पार्ट को अश्विनी धीर ने डायरेक्ट किया था.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म से क्लैश
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाले हैं. दरअसल, 25 जुलाई को ही सिद्धार्थ की फिल्म ‘परम सुंदरी’ रिलीज होने वाली है. यानी दोनों एक्टर्स की फिल्मों का क्लैश होने वाला है. ‘परम सुंदरी’ में जान्हवी कपूर फीमेल लीड हैं. तुषार जलोटा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. अब देखना होगा कि इस भिड़ंत में बॉक्स ऑफिस पर बाजी कौन मारता है.
इन फिल्मों में भी दिखने वाले हैं अजय देवगन
‘सन ऑफ सरदार 2’ के अलावा अजय देवगन साल 2025 में और भी कुछ फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 17 जनवरी को ‘आजाद’ नाम की एक फिल्म रिलीज हो रही है, जिसके जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी और अजय के भांजे अमन देवगन डेब्यू कर रहे हैं. अजय देवगन भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा 1 मई को ‘रेड 2’ रिलीज होने वाली है. साल के आखिर में वो ‘दे दे प्यार दे दे 2’ लेकर आने वाले हैं. ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी. देखना होगा कि इन फिल्मों के जरिए अजय साल 2025 में कैसा कमाल दिखाते हैं. बहरहाल, ‘सन ऑफ सरदार’ के पहले पार्ट में मृणाल ठाकुर की जगह सोनाक्षी सिन्हा थीं, लेकिन इस बार वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार पहले पार्ट को बनाने में मेकर्स ने 67 करोड़ रुपये खर्च किए थे और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 135.12 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था.