Home मनोरंजन भोजपुरी फिल्मों के पॉपुलर एक्टर सुदीप पांडे नहीं रहे, हार्ट अटैक से...

भोजपुरी फिल्मों के पॉपुलर एक्टर सुदीप पांडे नहीं रहे, हार्ट अटैक से हुआ निधन?

11
0

15 जनवरी 2025:- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को साल की शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा है. कई सारी भोजपुरी फिल्मों में उन्होंने काम किया है. वे एक फिल्म प्रोड्यूसर भी थे और कुछ हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हुआ है. वे राजनीति से भी जुड़े थे और वे NCP पार्टी का हिस्सा थे. वे करियर की शुरुआत में पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. लेकिन

इसके बाद उन्होंने साल 2007 में भोजपुरिया भैया फिल्म से अपने भोजपुरी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. सुदीप पांडे की बात करें तो करियर की शुरुआत उन्होंने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर की थी और इस दौरान उन्होंने USA में भी काम किया. जब वे यूएसए से पढ़ाई पूरी कर के भारत वापिस आए तो उन्होंने भोजपुरिया भैया नाम की फिल्म बनाई. इस फिल्म में उनका लीड रोल भी था साथ ही इस मूवी को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया था. इसके बाद एक्टर कई सारी फिल्मों का हिस्सा बने और एक समय ऐसा भी आया कि वे भोजपुरी सिनेमा का पॉपुलर हिस्सा बन गए.

सुदीप की बात करें तो पॉलिटिक्स ज्वाइन करने के पहले उन्होंने कई सारी भोजपुरी फिल्मों में काम किया और वे कुछ हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रहे. उन्होंने भोजपुरिया दरोगा, मसीहा बाबू, सौतन, नथुनिया पे गोली मारे, हमार संगी बजरंगबली, हम हैं धर्मयोद्धा, खूनी दंगल, धरती का बेटा, जीना सिर्फ तेरे लिए, बगावत, जय हो जगदंबा माई और हमार ललकार जैसी फिल्में शामिल हैं.

बनाया गया था बिहार ट्यूरिजम का एम्बेसडर

सुदीप पांडे की बात करें तो उन्हें बिहार ट्यूरिजम का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया था. इस दौरान उन्होंने बिहार एक खोज नाम से टीवी सीरीज ही निकाल दी. वे फिल्मों के अलावा टीवी की दुनिया से भी जुड़े हुए थे. उनके करियर में सात वचन सात फेरे, कहीं का हाल बा, पुलिस फाइल्स समेत कई सीरियल्स में काम किया. उनकी हालिया फिल्म वी फॉर विक्टर थी. उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. उन्हें कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here