16 जनवरी 2025:- राजस्थान के कोटपूतली में दिल्ली जयपुर NH-48 हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां केमिकल से भरा टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई। टैंकर चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही कोटपूतली के प्रशासनिक अधिकारी और पनियाला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर दमकल की 8 से 10 गाड़ियां भी पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस हादसे के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।
केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा एनएच-48 कोटपूतली दिल्ली-जयपुर हाईवे के पनियाला गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि ज्वलनशील केमिकल से भरा एक टैंकर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। इस दौरान उसमें आग लग गई। आग की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा मिलते ही पुलिस, प्रशासन अधिकारी और दमकल की 8 से 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है केमिकल टैंकर को उठाकर सड़क के किनारे लगाने के दौरान 2 क्रेन भी आग की चपेट में आ गए। टैंकर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हाईवे पर लगा भारी जाम
केमिकल टैंकर में आग लगने के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे के दोनों ओर भारी जाम लग गया था। पुलिस ने लंबा जाम देखते हुए और यातायात को सुचारू करने के लिए वाहनों को दूसरी तरफ डायवर्ट करना शुरू किया। लंबे समय बाद जब आग पर काबू पाया गया और कूलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई तब इस रास्ते पर यातायात पुनः शुरू किया गया है।