Mumbai:- Shahid Kapoor की Deva 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. इसी बीच फिल्म का ट्रेलर आ गया. 2 मिनट 18 सेकंड के इस ट्रेलर में शाहिद कपूर मोस्ट वायलेंट अंदाज में दिख रहे है. अब क्योंकि वो पिक्चर में पुलिस वाले बने हैं, तो ऐसा होना तो बनता है. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी काम कर रही हैं. जिनकी सिर्फ एक-दो झलक देखने को मिली है. आइए जानते हैं सबसे पहले फिल्म का ट्रेलर कैसा है?
ट्रेलर की शुरुआत होती है एक लॉन्ग फ्रेम से. इसमें एक आवाज सुनाई देती है कि एक इवेंट में भाई को मार दिया गया. अब एक मौत का बदला लेने के लिए पूरी पुलिस टीम तैयार की जाती है. क्या यह एक बदले की कहानी है?
शाहिद कपूर की ‘देवा’ का ट्रेलर आया
इसके बाद ट्रेलर में शाहिद कपूर की एंट्री होती है. एक गाने के साथ उनके अलग-अलग फ्रेम दिखा दिए जाते हैं. हाथों में बंदूक लिए खूब मारधाड़ करते हुए दिख रहे हैं. लेकिन इस बार उन्हें लड़ने के लिए आजादी चाहिए. किस Freedom की ट्रेलर में बात हो रही है, वो भी आगे चलकर पता लगेगा. गुंडों से लड़ने का शाहिद कपूर का एक अलग और हटकर अंदाज दिखाया गया है. जो शायद फिल्म में अपने रूल्स पर चलकर गुडों का काम तमाम करते हैं. लेकिन पुलिस विभाग उनके काम से ज्यादा खुश नहीं है.
शाहिद कपूर जिस पुलिसवाले का फिल्म में किरदार निभा रहे हैं, उसका एक आर्टिकल छप जाता है. वो फिल्म में ऐसे पुलिस वाले बने हैं, जो अपने तरीके से काम करना पसंद करते हैं. वहीं उनके विभाग वाले चाहते हैं कि काम हो पर सीनियर्स के तौर-तरीके से. लेकिन इन सब चीजों के अपोजिट वो एकदम अलग अंदाज में दिखाई दिए हैं, जो बढ़िया लग रहा है.
ट्रेलर में धांसू डायलॉग्स सुनने को मिले
ट्रेलर में एक जगह उनसे पूछा जाता है कि पुलिस या माफिया? जिसका जवाब वो एक गुंडे को पीटकर देते दिख रहे हैं. कहते हैं- I AM Mafia. हालांकि, अच्छी बात इस ट्रेलर की यह है कि इसमें कहीं पर भी कहानी के बारे में कुछ भी पता नहीं लगता है. इस ट्रेलर को काफी प्यार मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा- साहब जलवा है आपका. तो किसी ने कहा- ये तो कबीर सिंह वाली वाइब दे रहे हैं. देखना होगा कि फिल्म कितना इम्प्रेस कर पाती है?