- वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर विकास कार्यों की झड़ी सड़क निर्माण, चौड़ीकरण सहित बुनियादी सुविधाओं की विस्तृत कार्ययोजना
- 20 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति के बाद पुनः 10 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत
- नगर के 48 वार्डो के बहुमुखी विकास हेतु ओपी ने खोला खजाने का मुंह
अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों,रायगढ़:- विधायक ओपी चौधरी अपने वादे के अनुरूप रायगढ़ शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने हेतु संकल्पित है जीत के एक साल के अंदर एक के बाद एक बड़े विकास कार्यों को लगातार मंजूरी दी जा रही है। विकास हेतु ओपी चौधरी को दिया गया एक एक वोट सार्थक साबित हो रहा है। रायगढ़ वासियों के सपने के अनुरूप ओपी रायगढ़ के चौहमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। संस्कृति शिक्षा खेल आवागमन के क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर विकास से युवा महिला पुरुष सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है। एक पखवाड़े पहले पहाड़ मंदिर का कायाकल्प उसके बाद 20 करोड़ की लागत से सुग्घर रई गढ़ की कल्पना को साकार करने के लिए 18 विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत किए गए थे अब पुनः 27 कार्यों हेतु कुल 18 करोड़ 82 लाख रुपए रायगढ़ के विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर शहर का कायाकल्प करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। इन विकास कार्यों में सड़क निर्माण, नाली निर्माण, रोड चौड़ीकरण पेवर ब्लॉक, सामुदायिक भवन और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा।
घड़ी चौक से केवड़ाबाड़ी होते हुए ढिमरापुर चौक तक बीटी रोड निर्माण कार्य के लिए 9 करोड़ 49 लाख रुपए का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त, वार्ड क्रमांक 17 के लवली चौक से दुर्गा टेलर तक और हण्डी चौक से गौशाला तक बीटी रोड निर्माण कार्य भी किया जाएगा, जिनकी लागत क्रमशः 26.38 लाख रुपए और 33.56 लाख रुपए है। वार्ड क्रमांक 15 में मेन रोड से सांसद निवास तक बीटी रोड निर्माण कार्य के लिए 49.75 लाख रुपए की राशि निर्धारित की गई है।
शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण कार्यों की भी योजना है। इसके तहत वार्ड क्रमांक 48 में बोईरदादर चौक से शालिनी स्कूल तक रोड चौड़ीकरण और वार्ड क्रमांक 29-30 में मिनी माता चौक के पास बीटी रोड निर्माण कार्य शामिल हैं। इन कार्यों की लागत क्रमशः 49.41 लाख रुपए और 21.31 लाख रुपए है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेवर ब्लॉक और अन्य निर्माण कार्यों के लिए भी प्रस्ताव तैयार हैं। इनमें वार्ड क्रमांक 26/27 में श्री मार्ट से हाउसिंग बोर्ड बिल्डिंग तक पेवर ब्लॉक कार्य और वार्ड क्रमांक 47/48 में बोईरदादर से विजयपुर चौक तक पेवर ब्लॉक के कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के लिए 23.83 लाख रुपए और 36.84 लाख रुपए की राशि प्रस्तावित है।
नगर निगम ने वार्ड क्रमांक 24-25 में महेश मूर्तिकार के घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य और वार्ड क्रमांक 24 मोदी नगर में उद्यान निर्माण कार्य शामिल है। इन कार्यों के लिए 28.56 लाख रुपए और 20 लाख रुपए की राशि निर्धारित की गई है। इसके अलावा सत्तीगुढ़ी चौक से ढीमरापुर नाला तक नाली निर्माण कार्य और सोनुमुडा तालाब में छठ घाट पर पचरी निर्माण कार्य की भी योजना है।
निरंतर विकास कार्यों की स्वीकृति से पूरे हो रहे रायगढ़ वासियों के सपने
शिक्षा खेल संस्कृति सहित युवा किसान महिलाएं बच्चे सभी वर्ग के लोगों को विकास कार्यों का लाभ मिल रहा। शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा हार्टिकल्चर कॉलेज प्रयास कॉलेज,चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज हेतु करोड़ों रुपयों की स्वीकृति संस्कृति कार्यों हेतु संगीत महाविद्यालय किसानों हेतु केलो बांध की नहरें पर्यावरण संतुलन हेतु ऑक्सी जोन पहाड़ मंदिर को विकासशीत करने की दिशा में ओपी चौधरी द्वारा उठाए जा रहे कदमों की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है। छग गठन के ढाई दशक बाद ओपी की जीत से रायगढ़ की जनता के लिए विकास का सावन शुरू हुआ है।
स्वीकृति विकास कार्य
👉 घड़ी चौक से केवड़ा बाड़ी होते हुए ढिमरापुर रोड तक बीटी रोड निर्माण कार्य हेतु 949.58 लाख रुपए
👉वार्ड क्रमांक 17 लवली चौक से दुर्गा टेलर लाल टंकी रोड तक बी. टी रोड निर्माण कार्य हेतु 26.38 लाख
👉वार्ड क्रमांक 17 हंडी चौक से गौशाला तक बी. टी रोड निर्माण कार्य हेतु 33.56 लाख
👉वार्ड क्रमांक 15 मेन रोड से संसद निवास तक बी. टी रोड निर्माण कार्य हेतु 49.75 लाख
👉वार्ड क्रमांक 29,30 मिनी माता चौक में बी. टी रोड निर्माण कार्य हेतु 49.41 लाख
👉6.वार्ड क्रमांक 29,30 जेल कॉम्प्लेक्स के सामने मेन गेट चर्च रोड वाइंडिंग वर्क , चर्च रोड के बगल से बी. टी रोड निर्माण कार्य हेतु 49.41 लाख
👉वार्ड क्रमांक 48 बोईरदादर रोड से सलिनी स्कूल तक रोड व चौड़ीकरण कार्य हेतु 29.75 लाख
👉वार्ड क्रमांक 26/27 श्री मार्ट से हाउसिंग बोर्ड बिल्डिंग तक पेवर ब्लाक कार्य हेतु 23.83 लाख
👉वार्ड क्रमांक 47/48 बोईरदादर से विजय पुर चौक तक पेवर ब्लाक कार्य हेतु 36.84 लाख
👉वार्ड क्रमांक 20 सनी मंदिर के पास डायवर्सन निर्माण कार्य हेतु 25 लाख
👉वार्ड क्रमांक 30 मिनी माता चौक के पास रपटा निर्माण कार्य हेतु 07.00 लाख
👉वार्ड क्रमांक 41 छातामुडा मेन रोड से बस्ती तक बी. टी. सड़क निर्माण कार्य हेतु 48.44 लाख
👉वार्ड क्रमांक 10 देवयानी महल से मरीन ड्राइव तक आर. सी. सी नाली निर्माण कार्य हेतु 10.28 लाख
👉वार्ड क्रमांक 05 गंगा नर्सिंग होम के पीछे से सारस्वत एवं कांगड़ा घर तक आर.सी. सी. नाली निर्माण कार्य हेतु 16.37 लाख
👉वार्ड क्रमांक 5 मेन रोड से कुम्हार पारा तक आर. सी. सी. नाली निर्माण कार्य हेतु 09.50 लाख
👉वार्ड क्रमांक 09 षाड़ंगी कालोनी में सड़क व नाली निर्माण कार्य हेतु 41.87 लाख
👉केवड़ा बाड़ी चौक से ढिमरापुर चौक तक नाली निर्माण कार्य हेतु 140.98 लाख
👉वार्ड क्रमांक 40 सुभाष नगर कालोनी कोतरारोड में सी सी रोड निर्माण कार्य हेतु 25.12 लाख
👉वार्ड क्रमांक 24 / 25 विनोबा नगर में मुख्य सड़क बोईरदादर से सीता कर्मकार घर तक , सोमनाथ देवांगन घर से महेश मूर्तिकार घर तक , चौहान घर से बच्चा मिश्रा घर तक एवं सुखबाई सिदार घर से सिदार पटवारी घर तक रोड व नाली निर्माण कार्य हेतु 28.56 लाख
👉वार्ड क्रमांक 24/25 महेश मूर्तिकार घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 20लाख
👉वार्ड क्रमांक 24 मोदी नगर में उद्यान निर्माण कार्य हेतु 12.72 लाख
👉 वार्ड क्रमांक 24 मोदी नगर में नाली व सड़क निर्माण कार्य हेतु 33.74 लाख
👉शक्तिगुड़ी चौक से ढिमरापुर नाला तक नाली निर्माण कार्य हेतु 148.90 लाख
👉 सोनुमुडा तालाब में छठ घाट पर पचरी निर्माण कार्य हेतु15 लाख रुपए
👉 केलो पुल से हेमू कालोनी चौक तक फेसिंग कार्य हेतु 16.11 लाख
👉 वार्ड क्रमांक 20 मेरिन ड्राइव में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य हेतु 12 लाख
👉 वार्ड क्रमांक 33 ईरानी मोहल्ले में सीसी रोड निर्माण हेतु 50 लाख रुपए
कुल राशि – 18 करोड़ 82 लाख