उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाला सामने आया है. यहां एक दंपत्ति ने एक साथ कोई जहरीला पदार्थ पी लिया. इससे इनकी हालत बिगड़ गई. आनन फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. लंबे समय तक प्रेम प्रसंग में रहने के बाद पांच साल पहले दोनों ने शादी की थी. इस शादी के वक्त जब दोनों के घर वालों ने विरोध किया तो ये अपने प्यार के लिए घर छोड़ कर पनकी क्षेत्र में रहने लगे थे. अब दोनों की एक साथ मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है. पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच इन दोनों की सुसाइड का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ में भी पता चला है कि ये दोनों काफी सुखमय जीवन गुजार रहे थे. ऐसे में अब खुद पुलिस भी हैरान है कि इन दोनों ने अचानक से सुसाइड क्यों कर लिया. पुलिस के मुताबिक मूल रूप से कानपुर के नौबस्ता में रहने वाले सलोनी सचान और अलकेश सचान एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन इनके घरवाले किसी हाल में इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे.
घर से भागकर की थी शादी
ऐसे हालात में दोनों ने घर छोड़ने का फैसला किया और पांच साल पहले भागकर शादी कर ली. इसके बाद दोनों पनकी के पतरसा गांव में किराए का घर लेकर रहने लगे. पुलिस के मुताबिक यहां दोनों राजी खुशी रह रहे थे, लेकिन रविवार की देर रात इन दोनों के जहर खा लेने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया है. इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
पुलिस ही नहीं, परिवार वाले भी यह सोच रहे हैं कि दोनों ने एक साथ रहने के लिए परिवार से झगड़ा किया, अलग रहने लगे. लेकिन पांच साल में ही ऐसा क्या हो गया कि दोनों को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा. पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में यह साफ नहीं हो सका है कि इन्होंने खुद जहर पीया है या फिर इन्हें किसी ने जहर दिया है.