Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री साय ने किया दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का...

मुख्यमंत्री साय ने किया दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का वर्चुअल शुभारंभ

14
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : प्रदेश सरकार द्वारा भूमिहीन मजदूरों से किये गये वायदे के मुताबिक एक और गारंटी पूरे किये है।भूमिहीन कृषि मजदूर यानि ऐसे लोग जिनके पास कृषि भूमि नहीं है। और वे कृषि मजदूरी कर जीवकोपार्जन करते हैं। उनके हालात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने 10 हजार सालाना आर्थिक सहायता देने करार किये थे ।उसी वायदे को पूरा करते हुए पंडीत दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय ने ग्राम केवरा स्थित जनपद कार्यालय सभा कक्ष में 20 जनवरी दिन सोमवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किये।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद हर्ष रहे। मचासीन विशिष्ट अतिथियों में दिनेश साहू, अजीत सिंह लखनपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, रवि महंत, रहे ।अखंड विधायक, प्रबोध सिंह विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, राकेश साहू ,सुरेश जायसवाल महामंत्री विक्रम सिंह मदन राजवाड़े महेश्वर राजवाड़े कामेंदर राजवाड़े मुकेश ठाकुर भी आयोजित बैठक में शामिल रहे।

मचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भूमि हीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिये। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाश पांडेय
पंचायतों से आये सरपंच सचिव ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here