दुर्ग : नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान होते ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसी दौरान जिलों और प्रदेश के बॉर्डर में चेकिंग अभियान तेज कर दी गयी है। आचार संहिता लगते ही दुर्ग-राजनांदगांव बॉर्डर पर अंजोरा पुलिस चौकी को गाड़ियों की चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। एक कार से एक करोड़ रुपए बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि व्यापारी चंद्रेश राठौर राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रहा था।
इसी बीच अंजोरा चौकी के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी चेकिंग के दौरान गाड़ी की डिक्की में एक बैग में एक करोड रुपए नगद रखे हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो चंद्रेश राठौर ने बताया कि उसका स्वराज ट्रैक्टर का शोरूम है और यह ट्रेक्टर शोरूम के ही बिक्री के पैसे हैं। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल आयकर विभाग को सूचित कर दिया। आयकर विभाग की टीम को चंद्रेश राठौर ने वैद्य दस्तावेज दिखाकर रकम की पूरी जानकारी दे दी है.