IND vs ENG, 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का आज 22 जनवरी से आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में कुल 5 T20I मैच खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता में होगा जिसके लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया। मेहमान इंग्लिश टीम ने भारत के खिलाफ पहले T20I मैच के लिए अपनी धाकड़ प्लेइंग-11 का खुलासा कर दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्लेइंग-11 जारी की। इंग्लैंड ने कोलकाता की पिच को ध्यान में रखते हुए 4 तेज गेंदबाजों को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
कप्तान जोस बटलर की जगह फिल सॉल्ट को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने पहले ही बता दिया था कि कोलकाता में खेले जाने वाले पहले T20I मैच में बटलर विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। प्लेइंग-11 के सामने आने के बाद ये साफ हो गया कि बटलर की जगह फिल सॉल्ट विकेटकीपिंग की भूमिका में नजर आएंगे।
कप्तान जोस बटलर नहीं करेंगे ओपनिंग
फिल साल्ट विकेटकीपिंग के अलावा बेन डकेट के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। वहीं, कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। गस एटकिन्सन और जेमी ओवरटन के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। लियाम लिविंगस्टोन के रुप में धाकड़ ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।
भारत के खिलाफ पहले T20I के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 इस प्रकार है: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, गस एटकिन्सन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत के खिलाफ T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (उपकप्तान), ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
T20I सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।