भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से गुपचुप तरीके से शादी करके सबको हैरान कर दिया। नीरज ने जैसे ही अपने शादी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की, वैसे ही इंटरनेट पर तहलका मच गया, जिससे सबकी नजरें इस जोड़े पर टिक गईं। ऐसा इसलिए है क्योंकि 27 साल के इस एथलीट ने अपनी शादी को पूरी तरह सीक्रेट रखा। इस शादी में दोनों के परिवार के करीब 40 से 50 लोग ही शामिल हुए।
दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी शादी की घोषणा की। नीरज ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया। प्यार से बंधें, हमेशा खुश रहें।
दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से हिमानी ने की अपनी ग्रेजुएशन
नीरज के शादी के ऐलान के साथ ही उनके फैंस उनकी पत्नी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। नीरज की पत्नी हिमानी कई उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी हैं। हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हिमानी ने अपनी स्कूली शिक्षा लिटिल एंजल्स स्कूल से हासिल की है और इस समय अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी।
अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहीं हिमानी
नीरज की तरह ही हिमानी भी पेशे से एक एथलीट रही हैं और टेनिस खेल चुकी हैं। वह 2017 में भारत की तरफ से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैम्पियनशिप में खेल चुकी हैं। वो इसके बाद अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एक्सपर्टीज हासिल की। इसके बाद हिमानी ने साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की, साथ ही न्यू हैम्पशायर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एडमिनिस्ट्रेशन/मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में डबल एमबीए डिग्री हासिल की। वह वर्तमान में अमेरिकी शहर मैसाचुसेट्स के एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में काम करते हुए मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई कर रही हैं।