ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के कप्तान बन गए हैं. आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान किया. पिछले तीन सीजन में लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल ने की थी लेकिन इस सीजन से पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया. टीम ने ऋषभ पंत पर दांव लगाया और उन्हें 27 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कीमत पर खरीदा गया था. पंत इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने के अलावा सबसे महंगे कप्तान भी बन गए हैं.
‘पंत बनेंगे सबसे महान आईपीएल कप्तान’
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि टीम की कमान ये धुआंधार विकेटकीपर-बल्लेबाज संभालेगा. संजीव गोयनका ने इस ऐलान के साथ ही दावा किया कि ऋषभ पंत इस टीम के ही नहीं बल्कि पूरे आईपीएल के सबसे महान कप्तान साबित होंगे. ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में लखनऊ की कप्तानी करना तय ही माना जा रहा था. हालांक उनके सामने निकोलस पूरन की चुनौती थी जो कि वेस्टइंडीज के कप्तान रह चुके हैं और उनका प्रदर्शन भी जोरदार रहा है. लेकिन अंत में बाजी पंत ने ही मारी
लखनऊ को है भारतीय विकेटकीपर्स से लगाव
लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंत को कप्तान बनाकर अपनी पुरानी रीत को बनाए रखा है. दरअसल पंत तीसरे भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्हें संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाया है. पंत से पहले धोनी पुणे सुपरजायंट की कप्तानी कर चुके हैं. इसके बाद केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था.
लखनऊ सुपरजायंट्स का स्क्वाड
ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, शेमार जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह.