Home छत्तीसगढ़ बीईओ दफ्तर की दो महिला क्लर्क सस्पेंड.. पेंशन प्रकरण के लिए कर...

बीईओ दफ्तर की दो महिला क्लर्क सस्पेंड.. पेंशन प्रकरण के लिए कर रही थी पैसे की मांग

8
0

कांकेर : जिले के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड-02 की दो महिला लिपिकों, जागृति साहू और दीपा निषाद, को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके खिलाफ लगे गंभीर आरोपों के बाद की गई है।

मामला पेंशन प्रकरण से जुड़ा हुआ है, जहां दोनों लिपिकों पर आरोप है कि उन्होंने पेंशन मामलों के निराकरण में जानबूझकर देरी की और इसके बदले में पैसे की मांग की। इस संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें पैसों के लेन-देन की चर्चा की गई थी। इस घटना के बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here