Home व्यापार Bonus Issue: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का ट्रिपल धमाका, 27 जनवरी को...

Bonus Issue: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का ट्रिपल धमाका, 27 जनवरी को होगी बोर्ड की बैठक

8
0

जल्द ही बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का ऐलान करने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड की बैठकर 27 जनवरी को होने वाली है, जिसमें इन प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि फाइनेंशियल कंपनी के पास इस बिजनेस में 35 वर्षों से अधिक समय का अनुभव है। कंपनी के शेयरों में आज 4.94 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 12.97 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 63.55 करोड़ रुपये है।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर फैसला लेगी। वर्तमान में कंपनी के प्रत्येक इक्विटी शेयर का मूल्य ₹10 है। इस प्रस्ताव के तहत एक इक्विटी शेयर को ₹1 मूल्य के 10 शेयरों में स्प्लिट करने की योजना है। इस कदम से खुदरा निवेशकों का बड़ा वर्ग इसे खरीदने में सक्षम होगा। शेयरों की संख्या बढ़ने से लिक्विडिटी और ट्रेडिंग वॉल्यूम में सुधार होने की संभावना है।

कंपनी बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी फैसला लेगी। यह कदम न केवल मौजूदा शेयरधारकों को पुरस्कृत करता है, बल्कि कंपनी की वित्तीय मजबूती पर भी भरोसे को मजबूत करता है। कंपनी के बोर्ड द्वारा डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार किया जएगा।

पिछले तीन दशकों से Enbee Trade & Finance Ltd भारत में वित्तीय सेवाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। कंपनी ने रिटेल और MSME अनसिक्योर्ड लोन प्रदान करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है और देशभर में वित्तीय विविधता और समावेशन को बढ़ावा दिया है। कंपनी रिटेल और MSME सेक्टर को लोन देकर आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देती है। यह वित्तीय समावेशन को बढ़ाने में एक प्रमुख ड्राइवर रही है। यह कंपनी आने वाले समय में नवीन पहल और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के माध्यम से अपनी स्थिति को और भी सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here