Home छत्तीसगढ़ हैदराबाद रनर सोसाईटी द्वारा किरन्दुल में Republic Day Run 2025 का आयोजन

हैदराबाद रनर सोसाईटी द्वारा किरन्दुल में Republic Day Run 2025 का आयोजन

9
0

 

एस एच अजहर दंतेवाड़ा किरंदुल :  कर्मकांति :- एनएमडीसी लिमिटेड किरन्दुल में हैदराबाद रनर सोसाईटी द्वारा Republic Day Run 2025 का आयोजन किया गया।यह आयोजन प्रातः 7:00 बजे वॉर्म-अप एक्सरसाइज़ से शुरु हुई तथा सुबह 7.30 बजे एनएमडीसी के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही ने फुटबॉल ग्राउण्ड किरन्दुल से हरी झंडा दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरुआत की यह दौड़ फुटबाल ग्राउंड से शुरू होकर सी.आई. एस.एफ मैंन चेक पोस्ट से के.आर.सी चौक, अम्बेडकर चौक होते हुए फुटबॉल ग्राउंड किरन्दुल में समाप्त हुआ ।

मैराथन दौड़ में 700 से ज्यादा प्रतिभागियों ने दौड़ में भाग लिया ।दौड़ में सीआईएसएफ के आनंद महाले प्रथम एम नटराजन द्वितीय रोहित गुप्ता तृतीय रहे। वही महिलाओं की मैराथन दौड़ में भूमि देवी ने प्रथम स्थान हासिल किया

सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं प्रतियोगिता मेडल हैदराबाद रनर सोसाईटी द्वारा प्रदान किया गया।
मैराथन में हिस्सा लेने वाले के रघु राव ने बताया कि काफी कोशिश करने के बाद भी वो मैराथन में कोई स्थान प्राप्त नही कर सके पर 5 किलोमीटर दौड़कर अपने रेस पूरी करने की खुशी है ।

इस आयोजन में सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति थी जिन्होंने आयोजन की सफलता हेतु सारी जोर-शोर तैयारी की । इस आयोजन से युवा वर्ग तथा कर्मचारी उत्साहित दिखे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here