6 वार्डो का नामांकन पत्र लिया किसी एक वार्ड से लड़ेंगे पार्षद का चुनाव।
अपने परिवार के साथ पहुचे फॉर्म लेने कहा जिस वार्ड से चुनाव लड़कर जीतूंगा उस वार्ड को भी अपने परिवार की तरह करूँगा सेवा ।
एस एच अजहर दंतेवाड़ा किरंदुल : नगरीय निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल हमीद सिद्दीकी जिन्होंने पिछले चुनाव में समाजसेवा और अपनी सादगी से पूर्व दो नगर पालिका के अध्यक्ष को वार्ड से हराकर पार्षद बने थे और खूब सुर्खियां बटोरी थी । अपनी योग्यता के दम पर अपने एवं दूसरे वार्डो की समस्याओं का समाधान करवाने वाले निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद ने आज पहला नामांकन पत्र लिया जो कि नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 10 है जहाँ से पिछला चुनाव हमीद सिद्दीकी ने दो दो पूर्व अध्यक्ष को हराकर एक तरफा जीत हासिल की थी उस वार्ड को उन्होंने दुरुस्त करने का प्रयास किया और सफल भी रहे । ज्यादातर समस्याओं का समाधान वार्ड का हो चुका है वहाँ के वार्डवासियों ने भी उनसे दोबारा इसी वार्ड से चुनाव लड़ने का निवेदन किया है ताकि वार्ड में विकास कार्य और हो सके।
पूर्व निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने बताया कि अब वार्ड क्रमांक 10 से उनके बड़े भाई बबलू सिद्दीकी चुनाव लड़ेंगे और बड़े अंतर से जीत भी दर्ज करेंगे ।और मैं अब अन्य कोई वार्ड से चुनाव लड़ूंगा फिलहाल मैंने 6 सामान्य वार्ड 6 ,8,10,13,15,17 का नामांकन पत्र के लिए आवेदन दिया था रिटर्निंग ऑफिसर ने मुझे दो नामांकन पत्रों का सेट दिया है जिसे मैं किसी भी वार्ड के लिए अपना नामांकन दाखिल करवा सकता हु । जिस वार्ड के वार्डवासी चुनाव लड़ने बोलेंगे उसी वार्ड से नामांकन दाखिल करूँगा।परिवार की तरह अपने वार्ड की सेवा करूँगा इसलिए अपने पूरे परिवार के साथ नामांकन पत्र लेने जाना बताया ।