डोंगरगाँव : क्षेत्र में रेत व मुरूम के खदानों से अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है शिवनाथ व बगदाई नदी में ट्रैक्टर और माजदा से लंबे समय से अवैध तरीके से रेत निकाला जा रहा है l वहीं मारगांव, गिरगांव, बिजेभाटा में मुरुम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है l इसी कड़ी में राजस्व विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए डोगरगांव शिवनाथ नदी तट पर रेत की अवैध निकासी करते हुए अनेक वाहनों को पकड़ा गया है l
श्रीकांत कोराम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देश में डोंगरगांव तहसीलदार प्यारेलाल नाग के मार्गदर्शन में कौशल कुमार सिन्हा राजस्व निरीक्षक, वीरेंद्र साहू हल्का पटवारी ग्राम कोटवार के द्वारा करियाटोला डोंगरगांव में अवैध परिवहन पर कार्यवाही की गई अवैध परिवहन करते चार ट्रैक्टर को जब तक कर पुलिस थाना डोंगरगांव को सुपुर्द किया गया ट्रैक्टर वाहन क्रमांक cg 08ax4660 वाहन मालिक का अजय साहू, सोल्ड ट्रेक्टर वाहन मलिक आनंद राम देवांगन, सोल्ड वाहन तीरथ दास साहू, सोल्ड वाहन कपिल दास साहू को जप्त तक किया गया है इन सभी वाहनों में शिवनाथ नदी में अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते 4 गाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की गई l
तहसीलदार प्यारेलाल नाग ने बताया कि आगे भी अवैध उत्खनन पर कार्यवाही किया जाएगा l