Home छत्तीसगढ़ अरूण सार्वा जिला पं क्षेत्र क्र 12 के प्रबल दावेदार लोगो के...

अरूण सार्वा जिला पं क्षेत्र क्र 12 के प्रबल दावेदार लोगो के बीच समाज सेवी के नाम से जाने जाते है 

7
0

 

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी :पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही क्षेत्र मे चुनाव को लेकर दावेदारो मे होड मची हुई है जहां नगरी ब्लाक के जिला पंचायत क्षेत्र क्र 12 मे इस समय सभी की नजरे टिकी हुई है इस सीट को हाट सीट की नजरिये से देखा जा रहा है जहा सभी पार्टी मे प्रत्याशी पार्टी की ओर से अधिकृत करने नेताओ का चक्कर काट रहे यही नही इस सीट से प्रत्याशी अपने आप को जिला पंचायत अध्यक्ष का दावेदार भी बता रहे  जिला पंचायत क्षेत्र मे अध्यक्ष पद समान्य होते ही राजनितिक पार्टी से लेकर आम राजनिति से संबंध रखने वाले मतदाता भी अब खुलकर मैदान मे सामने आ रहे जहा आज प्रत्याशियो की लंबी सूची व फ्लेक्स वार के जरिये भी अब प्रत्याशी लोगो के बीच जन संपर्क कर रहे तो वही इस समय अभी तक पार्टी से किसी का नाम अधिकृत नही किया गया जहा इस समय एक दमदार प्रत्याशी के रूप मे अरूण सार्वा का नाम सामने उभर कर आ रहा बता दे अरूण सार्वा का समाज के साथ अच्छे संबंध व समाज सेवी के नाम से पूरे ब्लाक मे जाना जाता है जो एक छोटे से किसान से आज क्षेत्र मे किसानी मे केन्द्र से भी सम्मानित किये जा चुके यही नही शासन द्वारा पी एम जन मन के तहत कमारो को अवास स्वीकृत हुआ जहा अरूण सार्वा ने एक कमार गांव मशान डबरा को गोद लेकर शासन की राशि से दोगुना खर्च कर गांव की तस्वीर ही बदल दी जहा आज पूरे ब्लाक मे इस ग्राम जैसा कोई ग्राम नही जिसके चलते अब क्षेत्र मे भी समाज सेवी के नाम से अच्छी पकड भी है जहां आज आम लोगो मे इस प्रत्याशी की ओर अभी से चर्चा व्याप्त है अब देखना है की मैदान मे काग्रेस और भाजपा किसे अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाती है और मैदान मे कितने प्रत्याशी अपना भाग्य अजमायेगे और और आम मतदाता किसे इस जिला पंचायत क्षेत्र की कमान सौंपती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here