Home छत्तीसगढ़ थाना अरनपुर क्षेत्र में 02 किलो का आईईडी तथा एक डमी आईईडी...

थाना अरनपुर क्षेत्र में 02 किलो का आईईडी तथा एक डमी आईईडी बरामद

9
0

दन्तेवाड़ा :दन्तेवाड़ा पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन अरनपुर एसडीओपी कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सल गस्त सर्चिंग में वृद्वि हुई है और लगातार सक्रिय माओवादियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम बर्रेम क्षेत्र में नक्सल गतिविधि एवं नक्सली पर्चा लगने की आसूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक शंकरलाल ध्रुव के हमराह में थाना अरनपुर की टीम नक्सल गश्त सर्च अभियान और एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही के लिए थाना क्षेत्र में रवाना हुए थे की सर्चिंग के दौरान अरनपुर मुख्य मार्ग से लगभग 5 km की दूरी पर ग्राम समेली से बर्रेम जाने के रास्ते में 02 KG का प्रेशर आईईडी बम मिला।थाना प्रभारी अरनपुर द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।सुरक्षार्थ पुलिस लाइन कारली से बम डिस्पोजल स्क्वाड को मौके पर रवाना किया गया जहाँ आईईडी को सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियात बरतते हुए मौके पर डिस्पोज किया गया। उक्त आईईडी को मौके पर डिस्पोज नहीं किया जाता तो निश्चित ही जान माल का नुकसान होता, उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शंकर लाल ध्रुव थाना प्रभारी अरनपुर और थाना टीम एवं

विशेष योगदान – 

सूबेदार निर्मल सिंह ,HC रामचंद्र कंवर,C गौतम सोम,C विनोद तिर्की ,डॉग हैंडलर C कामता प्रसाद भारती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here