Home मनोरंजन टीवी के ‘बालवीर’ ने मंदिर में की सगाई, मंगेतर संग शेयर की...

टीवी के ‘बालवीर’ ने मंदिर में की सगाई, मंगेतर संग शेयर की तस्वीरें?

11
0

Mumbai:- टीवी शो ‘बालवीर’ फेम एक्टर देव जोशी के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है. एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड आरती के साथ सगाई कर ली है. उन्होंने अपनी मंगेतर के साथ कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज में एक्टर ने अपनी मंगेतर का चेहरा दुनिया को दिखाया है और बताया है कि वो उनकी लाइफ पार्टनर हैं. देव की फोटोज पर फैन्स उनको बधाई दे रहे हैं और नई जिंदगी की अच्छी शुरुआत के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं.

देव जोशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की है. वीडियो में सिर्फ दो हाथ नजर आ रहे हैं और इसमें वो दोनों अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. कैप्शन में लिखा है, “और हमने हमेशा साथ रहने का फैसला कर लिया है. जिंदगी भर के लिए प्यार, हंसी और खूबसूरत यादें साथ हैं.” दोनों के हाथ के पीछे भगवान गणेश की प्रतिमा नजर आ रही है. इसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों ने मंदिर में सगाई की है.

सोशल मीडिया पर की सगाई की अनाउंसमेंट

बाद में देव जोशी ने अपनी मंगेतर के साथ कुछ फोटोज भी शेयर कीं. इन फोटोज में दोनों खुलकर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. दोनों के माथे पर टीका है, गले में लाल शॉल और रुद्राक्ष की माला नजर आ रही. देव की ये फोटो नेपाल के पालपा स्थित कामाख्या मंदिर की है. दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा है, “एक साथ, प्यार, विश्वास और जिंदगी.” बालवीर के फैन्स इस फोटो पर खूब कमेंट कर रहे हैं और कपल पर प्यार बरसा रहे हैं. दोनों का सादगी भरा अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

इन टीवी शो में नजर आए देव जोशी

देव जोशी के करियर की बात करें तो उन्होंने शो ‘लकी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि इसके बाद वो कई छोटे-छोटे रोल्स में नजर आए थे. इसके अलावा देव को ‘हमारी देवरानी’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘महिमा शनि देव की’, ‘काशी-अब न रहे तेरा कर्ज कोरा’ जैसे टीवी शोज में भी दिखे थे. लेकिन देव को पहचान ‘बालवीर’ के जरिए मिली. साल 2012 में सब टीवी पर रिलीज हुए इस शो को लोगों ने खूब पसंद किया और इसके कई सीजन आए थे. आज भी फैन्स इस शो को देखना पसंद करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here