दुर्ग : इस बार दुर्ग जिला के पाटन ब्लॉक के जनपद क्रमांक 19 से ग्राम कौही के योगेश्वर साहू को भारतीय जनता पार्टी से प्रबल दावेदार माने जा रहा है योगेश्वर साहू का व्यवहार और कार्य बहुत ही सहयोग पूर्ण आचरण है. योगेश्वर साहू अभी वर्तमान में ग्राम कौही के मंदिर समिति का अध्यक्ष है और ठीक है डीढाभाठा रानितराई सोसायटी के अध्यक्ष भी है उनके कार्य करने की क्षमता और व्यवहार कुशल होने के कारण लोगों में यह माना जा रहा है की अभी वर्तमान में होने वाले चुनाव के लिए पाटन ब्लॉक के जनपद क्रमांक 19 के लिए योगेश्वर साहू को ही प्रबल दावेदार माना जा रहा है बोरेदा, जरवाय, खार्र, कौही, बरबसपुर के लोगों से बातचीत करने से भी लोगों ने योगेश्वर साहू को ही प्रबल दावेदार बता रहे हैं.