Home देश CMAT 2025 Exam: आज होगा कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का आयोजन

CMAT 2025 Exam: आज होगा कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का आयोजन

11
0

नई दिल्ली :  कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2025) का आयोजन आज परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में दो पालियों में संचालित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। वहीं, सेकेंड शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। वहीं, अब अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले कुछ दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें, जिससे उन्हें एग्जाम सेंटर पर किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।- परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार, एग्जाम सेंटर पर एंट्री करनी होगी। देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

– कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड लेकर आना होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि, परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एक अनिवार्य दस्तावेज हैं और इसके बिना सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी।

– अगर आप PwD श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर रहे हैं तो एक वैध PwD प्रमाणपत्र भी लेकर जाना होगा।

– परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जैसे- स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, माइक्रोफोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड और कैमरा आदि सब चीजें बैन हैं, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि , वे इस बात का खास ध्यान रखें।

– उम्मीदवारों को कैलकुलेशन के लिए रफ शीट का यूज करना होगा। टेस्ट पूरा होने पर, आवेदकों को परीक्षक को अपनी रफ शीट देनी होगी।

बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर, 2024 को शुरू हुई थी। कैंडिडेट्स को एक महीने का समय एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए दिया गया था। वहीं, परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में करेक्शन का मौका 26 से 27 दिसंबर, 2024 के बीच दिया गया था। वहीं, परीक्षा के लिए 17 जनवरी, 2024 को एग्जाम सिटी स्लिप जारी की गई थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here