Home देश दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी,ये रास्ते...

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी,ये रास्ते आज रहेंगे बंद..

14
0

दिल्ली:- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह है,जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला के लिए आगे बढ़ेगी. समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक संबंधी एडवाइजरी जारी की है. जारी एडवाइजरी के मुताबिक परेड के रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी.दिल्ली में आज शाम से ही ट्रैफिक नियम को लागू कर दिया जाएगा. इस दौरान कई रास्तों पर आवाजाही बंद रहेगी. ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देख लें.

कब तक बंद रहेंगे रास्ते?

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) डीके गुप्ता के एक बयान के अनुसार, ट्रैफिक नियंत्रण उपाय 25 जनवरी की रात 9 बजे से शुरू हो जाएंगे. शहर की सीमाओं पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, केवल आवश्यक वाहनों को ही जाने की इजाजत होगी. प्रतिबंध रविवार को गणतंत्र दिवस परेड के समापन तक लागू रहेंगे.

इन रास्तों पर है रोक

1. 25 जनवरी की शाम 5 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर कोई यातायात की अनुमति नहीं होगी.

2. 25 जनवरी को रात 10 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड समाप्त होने तक कर्तव्य पथ की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी.

3. ‘सी’-हेक्सागन-इंडिया गेट, 26 जनवरी को सुबह 09.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार होने तक यातायात के लिए बंद रहेगा.

4. 26 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बी.एस.जेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में यातायात की अनुमति नहीं होगी. परेड की आवाजाही के आधार पर केवल क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी. कहां से कहां तक परेड? गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, तिलक रोड और बहादुर शाह जफर रोड से होकर गुजरेगी, जो लाल किले पर समाप्त होगी. ऐसे में शनिवार को शाम पांच बजे से परेड समाप्त होने तक कर्तव्य पथ सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here