Bihar News: बिहार में अलग-अलग जिलों से कुछ लोगों के मौत के मामले सामने आए हैं. अधिकतर मामले संदिग्ध मौत के हैं. भागलपुर में कोर्ट से रिटायर पेशकार का शव घर में मिला. मृतक के गले पर निशान भी मिले हैं. वहीं किशनगंज में बंद कमरे से बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ है. जबकि सुपौल में एक दिव्यांग का शव देर रात फंदे से लटका मिला. इधर, लखीसराय में किऊल जंक्शन के पास एक सिर कटा शव पटरी पर से बरामद हुआ है.
भागलपुर में बुजुर्ग का शव मकान में मिला, गले पर निशान से संदेह
भागलपुर के तिलकामांझी थाना के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप मुंदीचक सुंदर लाल लेन स्थित एक मकान में बुजुर्ग का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान संजय शेखर (63) के रूप में की गयी जो मुंगेर कोर्ट से रिटायर पेशकार थे. उनकी पत्नी बेगूसराय गयी हुई थीं. जब पति ने फोन रीसिव नहीं किया तो चिंता बढ़ी. उन्होंने अपने भाई को फौरन घर भेजा तो संजय का शव कमरे में गिरा हुआ मिला. जानकारी पुलिस को दी गयी. मृतक के गले में चोट के जैसा निशान मिला जिसपर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि गले में मिला निशान मफलर का भी हो सकता है. परिजनों ने बताया कि संजय सुगर रोग से ग्रसित थे और कुछ दिनों से काफी बीमार थे.गले पर मिले निशान की वजह से परिस्थिति संदिग्ध बन रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही हकीकत सामने आएगी.
सुपौल में दिव्यांग की हत्या या सुसाइड?
सुपौल में राजेश्वरी थाना क्षेत्र के रतनसार गांव में शुक्रवार की देर रात एक दिव्यांग का शव फंदे से लटका मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. दिव्यांग के हत्या की भी आशंका जतायी जा रही है. मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटेगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की हकीकत सामने आएगी.