Home छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई! शहर में घूम-घूमकर नशीली दवा बेचने वाला एक...

पुलिस की बड़ी कार्रवाई! शहर में घूम-घूमकर नशीली दवा बेचने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार, 7200 टेबलेट जब्त

13
0

दुर्ग : दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में अंजोरा पुलिस चौकी ने नशीली गोलियां बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 7200 नग प्रतिबंधित अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद की है, जिनकी कीमत करीब 17,828 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी एक सफेद एक्टिवा में बैठकर नशीली गोलियों की बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा था। जब पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ा, तो उसके पास से यह प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन गोलियों को ऑनलाइन भुगतान के जरिए मंगवाता था। पुलिस अब इन टैबलेट की सप्लाई करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी आगे की कार्रवाई करेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here