चिरमिरी : जिले का चिरमिरी क्षेत्र इस समय अवैध कार्यों का गढ़ बन गया है, क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टे का कारोबार अपने चरम सीमा पर है, गरीब मजदूर से लेकर छात्र, युवा, व्यवसायी, सब इसकी चपेट में आ गए हैं, 1रुपये के 80 होनें के चक्कर में कई लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं, क्षेत्र के कई इलाकों जीएम काम्प्लेक्स ,मोहन कॉलोनी, 6 नंबर गोलाई, हीरा गिर दफाई, डोमनहील, छोटी बाजार, गोदरीपारा क्षेत्रों के पान दुकानों के आसपास,स्कूलों के आसपास सट्टा पट्टी काटने वाले देखे जा सकते हैं, एक तरफ सट्टा तो दूसरी तरफ शराब ने भी गरीब मजदूर व उनके परिवार के लोगों को भुखमरी की कगार पहुंचा दिया है, सट्टे के चक्कर में पड़कर मजदूर ,स्कूली छात्र भी बर्बादी की ओर अग्रसर हैं जिससे मजदूरों के परिवार एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य बर्बादी की कगार पर है, वहीं सट्टा किंग द्वारा अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कई सट्टा पट्टी काटने वालों को कमीशन पर काम पर लगा रखा है, जिससे कभी कभार पुलिसिया कार्रवाई होने पर इन पट्टी काटने वालों को पकड़कर इतिश्री कर ली जाती है वह सट्टा किंग हमेशा उनकी पकड़ से बाहर रहता है।पूर्व में क्षेत्र में पुलिस के निजात कार्यक्रम के दौरान अवैध कार्यों पर अंकुश लगा था किंतु नवीन जिला एमसीबी बनने के उपरांत क्षेत्र में अवैध कारोबार की बढ़ोतरी चिंता का विषय है।