कोरबा : छत्तीसगढ़ कोरबा से बड़ी घटना सामने आई है। जहां पांच मदमाशों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं युवक पर पांच युवकों ने बारी-बारी से पेशाब भी किया। उक्त आरोप युवक के द्वारा लगाए गए हैं। हालांकि पेशाब की घटना को लेकर पुलिस इनकार कर रही है।
बताया जा रहा है कि उस युवक का कसूर बस इतना था कि उसने उसकी पत्नी को छेड़ने पर विरोध किया था। इसके बाद इन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। युवक को नग्न अवस्था में बरपाली ओवर ब्रिज के पास फेंक गए। वहीं पीड़ित युवक पर पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
युवक को जान से मारने दी धमकी
युवक के कपड़े उतारे और फिर पीटा
पीड़ित युवक ने पुलिस को जानकारी दी कि गांव के ही गोलू, दिलेश्वर, ईश्वर और दो अन्य युवक उसके रास्ते पर पहुंचे थे। युवक का रास्ता रोका और उसे गाड़ी में जबरदस्ती करके बैठाकर सुनसान इलाके में ले गए। सुनसान जगह पर उसके कपड़े उतारे और उसे ताल डंडों और बेल्ट से जमकर पीटा।
मन नहीं भरा तो चेहरे पर की पेशाब
ट्रक ड्राइवरों ने दिए कपड़े
राहगीर ट्रक चालकों की मदद से महताबको कपड़े मिले। इसके बाद 112 की मदद से उसे जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां उसे भर्ती कराया। वह पेशे से एक ट्रक ड्राइवर हैं।
इधर पत्नी ने भी पीड़ित युवक पर लगाया गंभीर आरोप
इस घटना के मामले में पता चला है कि उरगा थाना में पीड़ित युवक की पत्नी ने भी उस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। दोनों की लव मैरिज हुई है और पति हमेशा शक करता है। इसके कारण उसने महिला से एक दिन पहले मारपीट की थी। उक्त घटना के दौरान गांव के ही कुछ युवक बचाने के लिए पहुंचे थे। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मारपीट करने और लूट की बात गलत है। पुलिस आगे इस मामले की जांच कर रही है।