
पुणे:- पुणे में भारत के खिलाफ चौथा टी20 मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर काफी बौखलाए हुए नजर आए. उन्होंने मैच के बाद शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को उतारने के फैसले का विरोध किया. उनके पास सीरीज में बराबरी करने का मौका था. लेकिन शिवम दुबे की जगह कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर आए हर्षित राणा ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. राणा ने 4 ओवर में 3 अहम विकेट झटके और मैच में मजबूत दिख रही इंग्लैंड की टीम के लिए हार का कारण बन गए. इसलिए बटलर काफी नाराज थे और अगले मैच में 12 खिलाड़ी उतारने की बात कह दी.
बटलर ने क्यों कही 12 खिलाड़ी उतारने की बात?
चौथे मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए आए. इस दौरान मीडिया ने उनसे कनकशन सब्सटीट्यूट को लेकर जारी विवाद पर सवाल किया. इसके जवाब उन्होंने कहा कि मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ का फैसला सही नहीं था. वो शिवम दुबे को हर्षित राणा से रिप्लेस करने से सहमत नहीं थे. बटलर ने रेफरी पर सवाल खड़ा करते हुए बताया कि उनसे रिप्लेसमेंट को लेकर उनसे कोई भी चर्चा नहीं की गई थी. हालांकि, उन्होंने ये माना कि हारने की वजह ये नहीं थी.
बटलर के मुताबिक, जब वो बैटिंग के लिए आए और उन्होंने हर्षित को देखा तो हैरान रह गए. उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि वो कौन हैं. उनके मुताबिक लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं हुआ था. हालांकि, उन्होंने श्रीनाथ के फैसलों पर नाराजगी जताई लेकिन मजाक करना नहीं भूले. कनकशन सब्स्टीट्यूट के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने मजाक में कहा कि ‘अगले मैच में टॉस के समय वो भी कह देंगे कि उनकी टीम भी 12 खिलाड़ियों के साथ उतरने वाली है. इस तरह बटलर ने आईपीएल की इम्पैक्ट प्लेयर नियम की तरफ इशारा कर दिया.
मैच में क्यों हुआ विवाद?
भारतीय टीम की बैटिंग के दौरान 20वें ओवर में शिवम दुबे की हेलमट पर गेंद लग गई थी. इसके बावजूद उन्होंने बैटिंग जारी रखी. हालांकि, वो फील्डिंग करने नहीं उतरे और चक्कर आने की शिकायत की. इंग्लैंड की टीम ने चेज करते हुए 2 ओवर खेल लिए थे, तब दुबे की जगह हर्षित राणा को कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर उतारा गया. बता दें नियम के तहत जिस खिलाड़ी को चोट लगी है टीम ठीक वैसा ही खिलाड़ी मैदान पर उतार सकती है. अब शिवम दुबे बैटिंग ऑलराउंडर हैं लेकिन हर्षित राणा एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. दोनों की गेंदबाजी में काफी फर्क है, ऐसे में नियम के मुताबिक इंग्लैंड के कप्तान ने इसी पर सवाल खड़े किए थे.