Home छत्तीसगढ़ राखड़ पाटने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कलेक्टर और खनिज...

राखड़ पाटने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कलेक्टर और खनिज अधिकारी की नकली सील-साइन से बनाए थे दस्तावेज

35
0

सक्ती :  जिले में प्लांट के राखड़ पाटने के लिए फर्जी दस्तावेज मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले भी जिले में कई गंभीर मामले दर्ज होने की बात भी सामने आई है.

दरअसल, प्लांट से निकलने वाले राखड को पाटने के लिए प्रबंधन अच्छी रकम दे रहा है. जिसकी लालच में हर कोई राखड़ डंप करने जगह की खोजने में लगे है. लेकिन आसानी से अनुमति नहीं के कारण रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के भूपेंद्र किशोर वैष्णव सहित चार लोगों ने कलेक्टर और खनिज अधिकारियों के हस्ताक्षर कर फर्जी दस्तावेज बना डाले. इसकी भनक लगने पर अधिकारियों को लगी तो तत्काल पुलिस में इसकी शिकायत की गई.

पुलिस ने मामले में पहले तीन आरोपी राजकुमार, लखन और युवराज को गिरफ्तार कर किया. जिन्होंने पूछताछ में बताया कि भूपेंद्र किशोर वैष्णव ही पूरे मामले का मास्टरमाइंड है. जिसके बाद पुलिस ने आज भूपेंद्र वैष्णव को भी गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र के रहने वाले है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी भूपेंद्र के खिलाफ रायगढ़ जिले में भी कई गंभीर अपराध दर्ज है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here