
अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो रायगढ़ / दिनांक 2/2/2025 खरसिया नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है, नगर पालिका परिषद चुनाव में वही भाजपा को जबदस्त बढ़त मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है, खरसिया नगर पालिका परिषद चुनाव में भाजपा के स्वच्छ छवि , जांचा , परखा , खरा , योग्य , अनुभवी और ईमानदार नेता कमल गर्ग को भाजपा के लोकप्रिय , मिलनसार प्रत्याशी चुने गए । कमल गर्ग पहले भी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के रूप में जनता को अपनी सेवा दे चुके हैं।
यह अपने कार्यों के लिए परिचय के मोहताज नहीं है । उनका कार्य और उनकी छवि जनता भली भांति परिचित है और अपने बीच एक बार फिर ऐसे प्रत्याशी को देख भाजपा के कार्यकर्ताओं और खरसिया नगर पालिका परिषद वासियों के मन में एक बार फिर खरसिया की विकास को लेकर उत्साह की लहर देखी जा रही है । कमल गर्ग प्रत्याशी घोषित होते ही भाजपा छाया विधायक महेश साहू ,प्रदेश सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ गिरधर गुप्ता और अन्य खरसिया के दिग्गज बीजेपी नेता एवं कार्यकर्ता कमल गर्ग के साथ डोर टू डोर सघन जनसंपर्क में लगे हुए हैं जहां उनका पुष्पा गुच्छ और पुष्प माला पहना कर वार्ड वासी अपार स्वागत कर रहे हैं।
आज पुरानी बस्ती हनुमान मंदिर में हनुमान जी का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ले अपनी सेना के साथ वार्ड नंबर वार्ड नंबर 6 से10 वार्ड तक डोर टू डोर जनसंपर्क करने की बात कही । खरसिया की जनता कमल गर्ग को जबदस्त समर्थन देते हुए भारी मतों से विजय बनाने की संकल्प ले रहे हैं।