Home मनोरंजन ममता कुलकर्णी ने किया बड़ा खुलासा, ये थी उनके बॉलीवुड से गायब...

ममता कुलकर्णी ने किया बड़ा खुलासा, ये थी उनके बॉलीवुड से गायब होने की असली वजह

56
0

नई दिल्ली : बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी, जो काफी लंबे समय से मीडिया से दूर थीं, हाल ही में भारत वापस लौटीं और एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं. 2025 के महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े में संन्यास ग्रहण करने के बाद उन्होंने ‘महामंडलेश्वर’ की उपाधि प्राप्त की है. इसके बाद ममता पहली बार पॉपुलर टीवी शो आपकी अदालत में नजर आई, जहां वो अपने बॉलीवुड छोड़ने और संन्यास लेने के फैसले के बारे में खुलकर बात की .

इस शो के प्रोमो में ममता कुलकर्णी ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री से गायब होने के पीछे उनकी मेंटल पीस की तलाश थी. रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि क्या महामंडलेश्वर बनने के लिए वेदों का ज्ञान होना चाहिए, तो ममता ने तुरंत सप्त श्लोकी दुर्गा का पाठ किया, जिसे सुनकर लोगों ने उनकी सराहना की और तालियां बजाई. हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी श्लोक में गलतियां पकड़ कर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने की वजह

दूसरे प्रोमो में रजत शर्मा ने ममता से पूछा कि वो अचानक फिल्म इंडस्ट्री से क्यों गायब हो गईं. ममता ने कहा कि उन्हें महसूस हुआ कि बॉलीवुड एक भ्रम है और लोग केवल चकाचौंध के पीछे भाग रहे हैं. ये वो समय था जब उन्होंने अपना आध्यात्मिक जीवन अपनाने का फैसला किया.

ड्रग तस्करी में नाम आने पर विवाद

ममता कुलकर्णी ने 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी और इसके बाद उनका नाम 2016 में एक ड्रग तस्करी मामले में भी सामने आया था. इस मामले में उनके कथित पति विक्की गोस्वामी का नाम भी था, जिनके बारे में कहा जाता है कि वो इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़े थे. इस विवाद के बाद ममता ने भारत छोड़ दिया और दुबई, फिर केन्या में रहने लगीं.

ममता की वापसी का महत्व

ममता कुलकर्णी की वापसी और उनकी जीवन यात्रा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उनकी वापसी न केवल बॉलीवुड से उनकी दूरी को लेकर सवाल उठाती है, बल्कि उनके संन्यास और आध्यात्मिकता की ओर कदम बढ़ाने की कहानी भी एक नई दिशा में सोचने पर मजबूर करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here