Home मनोरंजन सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में शामिल हुईं वरुण धवन की भतीजी...

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में शामिल हुईं वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन..

64
0

3 फ़रवरी 2025:- लंबे समय से ऐसी चर्चा चल रही थी कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी नजर आने वाली हैं. हालांकि, ऑफिशियल ऐलान होना बाकी था. अब खुद अंजिनी ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं. उन्होंने इस फिल्म में काम करने को लेकर बात की है.अंजिनी ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, “फिल्म का टीजर आ चुका है, तो अब मैं इस बारे में बात कर सकती हूं.” उन्होंने ये भी कहा कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ में सबकुछ ठीक चल रहा है और वो फिल्म सेट पर होना काफी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने शूटिंग सेट को हैप्पी प्लेस बताया, यानी इस जगह होने पर वो काफी खुशी महसूस करती हैं.

सलमान खान पर क्या बोलीं अंजिनी?

अंजिनी ने आगे कहा, “मैं बहुत शुक्रगुजार हूं. जब भी फिल्म सेट पर पहुंचती हूं तो खुद को चिमटी काटती हूं कि कहीं ये सपना तो नहीं है. हर दिन मेरे लिए ऐसा ही होता है.” सलमान के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा, “मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं और उन्हें देखते हुए बड़ी हुई हूं. मैं उनकी फिल्में पसंद करती हूं. खासकर, ‘पार्टनर’ से लेकर ‘मुझसे शादी करोगी’ तो वो फिल्में जो उन्होंने और डेविड सर ने साथ में की हैं.” अंजिनी ने ये भी कहा कि जब कभी भी मन ठीक नहीं होता है तो वो ‘पार्टनर’ देख लेती हैं और फिर उसके बाद वो ठीक हो जाती हैं. उन्होंने आखिर में कहा, “उनके (सलमान) साथ काम करना सपने को जीने की तरह है. ”

अंजिनी धवन की डेब्यू फिल्म

सितंबर 2024 में ‘बिन्नी एंड फैमिली’ के नाम से एक फिल्म आई थी, जिसे संजय त्रिपाठी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के जरिए ही अंजिनी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. पंकज कपूर, राजेश कुमार जैसे सितारे भी इस फिल्म में नजर आए थे. ‘सिकंदर’ उनके करियर की दूसरी फिल्म है. हालांकि, इस फिल्म में उनका रोल कैसा होगा. इस बारे में अभी जानकारी नहीं आई है. सलमान के अपोजिट फिल्म में रश्मिका मंदाना हैं. इसी साल ईद के मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here