Home छत्तीसगढ़ नदी किनारे अवैध शराब बनाने वाले 8 बदमाश गिरफ्तार

नदी किनारे अवैध शराब बनाने वाले 8 बदमाश गिरफ्तार

46
0

 
बिलासपुर : बिलासपुर में जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने एक और कार्रवाई की है। सीपत पुलिस ने धौराकोना के उड़ांगी जंगल से 1 हजार 575 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 4.72 लाख रुपए है। जांजगीर-चांपा और कोरबा जिले की सीमा से लगे जंगल में नदी किनारे अवैध शराब का निर्माण चल रहा था। जहां सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने मजदूर बनकर छापा मारा। पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया, जिसमें पुरुष पुलिसकर्मियों ने मजदूरों की वेशभूषा और महिला पुलिसकर्मियों ने साड़ी पहनकर घटना स्थल पर पहुंचे।

कार्रवाई में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शिवकुमार धनवार से 195 लीटर, साधराम यादव से 210 लीटर, धनीराम धनुहार से 150 लीटर, संजू धनवार से 210 लीटर, राम लल्ला यादव से 180 लीटर और अवध राम यादव से 225 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। कोरबा जिले के झांझ धनुवारपारा के कोंदा कुमार धनवार से 210 लीटर और अंजोर कुमार धनवार से 195 लीटर शराब जब्त की गई। साथ ही मौके से 8 क्विंटल लहान भी नष्ट किया गया। बता दें कि सीपत पुलिस ने जनवरी से अब तक अवैध शराब के 27 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 27 लोगों को गिरफ्तार कर दो हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की गई है। चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण पर विशेष नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here