Home मनोरंजन लवयापा का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, तीन दिनों में कमाए...

लवयापा का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, तीन दिनों में कमाए इतने करोड़! बैडएस रविकुमार’ का रहा जलवा

0

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ और सिंगर-कम्पोजर, एक्टर हिमेशा रेशमिया की ‘बैडएस रविकुमार’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। ये दोनों फिल्में सिनेमाघरों में 7 फरवरी को रिलीज हुई थी, जिन्हें सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। बॉक्स ऑफिस पर जहां कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने धीमी शुरुआत की तो वहीं कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, सौरभ सचदेवा की बॉलीवुड एक्शन मूवी ने अपने रिलीज के पहले ही दिन धमाकेदार कमाई की थी। अब ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’ के तीसरे दिन की कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

जुनैद खान और हिमेशा रेशमिया किसने मारी बाजी

जुनैद खान-खुशी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ और हिमेशा रेशमिया-कीर्ति कुल्हारी की ‘बैडएस रविकुमार’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। ये दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की होने के बावजूद कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ‘लवयापा’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 1.15 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 1.65 करोड़ कमाए। दूसरी ओर, ‘बैडएस रविकुमार’ ने 2.75 करोड़ की कमाई की जबकि दूसरे दिन 2 करोड़ कमाए। ऐसे में हिमेशा रेशमिया की फिल्म का कलेक्शन जुनैद खान की रोमांटिक ड्रामा पर भारी पड़ते दिखाई दी।

लवयापा-बैडएस रविकुमार का 3 दिनों का कलेक्शन

हिमेश रेशमिया की एक्शन फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन केवल 1.17 करोड़ ही कमा पाई। पहले दिन 2.75 करोड़ और दूसरे दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही इसकी कुल कमाई 5.92 करोड़ हो गई है। वहीं जुनैद खान की ‘लवयापा’ ने पहले दिन 1.15 करोड़ और दूसरे दिन 2 करोड़ ही कमा पाई। अब तीसरे दिन 1.65 करोड़ रुपए कमाए है। इसी के साथ फिल्म ने तीन दिनों में 4.8 करोड़ की कमाई की है। ‘बैडएस रविकुमार’ में हिमेश रेशमिया के साथ कीर्ति कुल्हारी, सनी लियोनी, सौरभ सचदेवा, सिमोना, जॉनी लीवर, प्रभु देवा और संजय मिश्रा भी है। वहीं ‘लवयापा’ में जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा, आशुतोष राणा भी हैं। फिल्म जेन जी जनरेशन की लाइफ इश्यूज पर बेस्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here