Home छत्तीसगढ़ चुनावी शोर थमने के बाद जीत की तलाश, वोटरों के घरों में...

चुनावी शोर थमने के बाद जीत की तलाश, वोटरों के घरों में दस्तक दे उम्मीदवार

49
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 24 घंटे पहले नगर पंचायत लखनपुर में चुनावी शोर थमने के साथ ही प्रचार प्रसार स्फूर्त बंद हो गया है।

11 फरवरी दिन मंगलवार को सबेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक बनाये गये सभी पोलिंग बूथों में मतदान होना सुनिश्चित है। मतदान दल एक रोज पहले अपनी आमद बूथो में दे दिया है।अब

अध्यक्ष एवं पार्षद पद के उम्मीदवार नगर वासियों के घरों में दस्तक देते घोषणा पत्र के आधार पर जोड़-तोड़ करके अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं।बता दें कि जैसे जैसे वोट डालने का समय नजदीक आता जा रहा है दलगत अध्यक्ष पार्षद पद प्रत्याशीयों के दिल की धड़कनें तेज होती जा रही है मंदिर मस्जिद देवालयों में माथा टेक अपने जीत के लिए मन्नतें मान रहे हैं। साथ ही पार्टी समर्थक अपने चहेते उम्मीदवारो के साथ वार्डवासियों के बीच पहुंच वोटिंग मशीन में किस नम्बर में चुनाव चिन्ह है के बारे में बताते हुए अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। सियासी पंडित हार-जीत पर भविष्य वाणी करते व्याख्यान दे रहे हैं।

नगर पंचायत में किसकी सरकार बनेगी और किस पार्टी के उम्मीदवार के सिर जीत का सेहरा बंधेगा इन सब बातों को लेकर नगर के चौक चौबारों में अटकलों का बाजार गर्म है। गली गलियारों में लोग किसको कितना वोट मिल सकते हैं हार-जीत की ही बात करते नजर आ रहे हैं ।

फिलहाल लोगों के कपोल कल्पना का यह ख्याली सफर मतदान होने के बाद नतीजा आने तक आगे जारी रहने के आसार साफ नजर आने लगा है । चुनाव सम्पन्न होने तक शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस बल सक्रिय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here