
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : गर्मी बढते ही अब सिविल हास्पिटल नगरी मे रोजाना मरीजो की संख्या बढ रही है ओपीडी मे मरीजो की लंबी कतार और गांव गांव से मरीज सुबह से ही पहुच रहे जहा अब।मरीजो की संख्या भी 150 से 200 के बीच है जहा बी एम।ओ मरोजो को लू से बचने की सलाह दे रहे
जैसे जैसे गर्मी अपना तेवर दिखा रहा वैसे ही अब आम ग्रामीण भी मौसमी बिमारियो की चपेट मे आ रहे जहा रोजाना मरीजो की लंबी लाईन अस्पताल मे लग रही जहा सबसे ज्यादा सर्दी खासी बुखार उल्टी दस्त के मरीज पहुच रहे है
बता दे जैसे जैसे ऋतु परिवर्तन होता है वैसे ही आम लोगो को मौसम के अनुरूप ढलने मे समय लगता है जहा अधिकतर लोग मौसमी बिमारी की चपेट मे आते है मगर गर्मी का सीजन सबसे ज्यादा खतरा रहता है जैसे जैसे गर्मी तेज होती है आम लोग लू की चपेट मे आ जाते है गर्मी मे शरीर मे पानी की कमी के चलते व तेज गर्मी मे लू लगने से उल्टी दस्त व बुखार के साथ पूरा शरीर लूज हो जाता है जहा अस्पताल परिसर ऐसे मरीजो से भर जाता है
बी एम ओ ने गर्मी से बचने आम लोगो को दी गाईड लाईन
वही सिविल हास्पिटल मे पदस्थ बी एम ओ अरूण कुमार नेताम ने बताया की जब भी घर से निकले तो खाली पेट न निकले
कपडे का चयन करे कानो को ढक कर व चेहरे पर स्कार्फ बाध कर सफर करे
घर से बाहर निकले तो पानी साथ ले कर चले और उपलब्ध हो तो पानी मे निबू शक्कर नमक का घोल बना कर रखे ज्यादा लाभकारी है
ज्यादा गर्मी पडने पर अच्छी छाव जगह।रूक कर थोडा अराम करे