Home छत्तीसगढ़ लो वोल्टेज व बिजली की आख मिचौली से छात्र छात्राऐ पढ नही...

लो वोल्टेज व बिजली की आख मिचौली से छात्र छात्राऐ पढ नही पा रहे ट्यूबवेल पंखा कूलर नही चल रहा गर्मी से हो रहे हलकान

35
0

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी  : गर्मी तेज होते ही बिजली की लो वोल्टेज से आम ग्रामीण परेशान है लो वोल्टेज के चलते छात्र छात्राओ को तपती गर्मी मे पढाई करने की परेशानी हो रही साथ ही ट्यूबवेल भी जवाब दे रहे ऐसे मे भीषण गर्मी मे ग्रामीणो को अब पेयजल की समस्याओ से भी जूझना पडेगा ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने की माग की है

नगरी ब्लाक के , नवागाव , गहनासियार , मौहाबहारा , भीरागाव, , रानीगाव , मल्हारी , बोरई, घठुला , तुमडीबहार , सोन्ढूर , बेलरबहारा , घुटकेल , मे लो वोल्टेज से आम ग्रामीण परेशान है साथ ही बिजली की कोई गारंटी नही की कब बंद हो जाये ग्रामीण पूनम देवागन , ईश्वर निषाद , पिला राम , कवल यादव , नूतन साहू ने बताया की होली के बाद गर्मी भी अपना तेवर दिखा रहा यहा आम ग्रामीण चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो तो वही बिजली विभाग भी अपना तेवर आम उपभोक्ताओ मे दिखा रहा जहा लो वोल्टेज से आज कूलर पंखा ट्यूबवेल काम नही कर रहे वही स्कूली छात्र छात्राऐ भी गर्मी के चलते पढाई नही कर पा रहे भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग भी अब रौद्र रूप दिखा रहा अगर यही हाल रहा तो ग्रामीणो को समय नही लगेगा धरना प्रदर्शन चक्का जाम करने बिजली बिल पूरा अगर नही पटा तो काट देते है बिजली फिर बिजली देने मे आनाकानी क्यो

वही बोरई घुटकेल से माखन सलाम सरपंच कैलाश जैन , विरेन्द्र यादव, ने बताया की आज डबल इन्जन की सरकार है और डबल इंजन की सरकार मे आम ग्रामीणो को भीषण गर्मी मे बिजली की समस्या से जूझना पड रहा है बिजली विभाग मे बिल नही पाटता तो तुरंत बिजली काट देते है फिर पूरा पैसा पटाने के बाद भी ये नाइंसाफी ठीक बात नही बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करना चाहीये आज बोरई क्षेत्र मे बिजली हफ्ते हफ्ते भर बंद रहता सबसे ज्यादा भीषण गर्मी मे पेयजल की है ट्यूबवेल काम नही कर रहा जल जीवन मिशन ठप्प पडा है हर घर नल हर घर जल सिर्फ शासन की फाईलो मे कैद रह कर रह गया आज पेयजल के लिये सुबह से भटकना पड रहा है पंखे कूलर का तो नाम ही लेना बेकार है बच्चो की परीक्षा सर पर हे ऐसे मे बच्चे पढ भी नही पा रहे
यहा सब स्टेशन का निर्माण हो रहा है वो भी सुस्त रवैये मे ऐसे निर्माण कार्य अगर रहा तो यहा बिजली का सपना सिर्फ सपना ही रह जायेगा

ठेन्ही जनपद सदस्य श्रीनन सोम सरपंच नरेश माझी , जीवन लाल नाग ने बताया की बिजली बंद करने का पहले देते थे खबर अब कैसे बगैर जानकारी लो वोल्टेज व बिजली बंद हो रही तत्काल बिजली व्यवस्था ठीक करना चाहीये आज बिजली की आख मिचौली व लो वोल्टेज से पेयजल की समस्या बनी हुई है छात्र छात्राऐ परेशान हो रहे है जल्द ही एस डी एम को ज्ञापन सौप कर बिजली व्यस्था सुचारू रूप से संचालित करने माग करेगे अगर माग पूरा नही हुआ तो बिजली आफिस का घेराव कर धरनाप्रदर्शन भी करेगे
क्या कहते है उपभोक्ता बोरई क्षेत्र मे बस्तर से बिजली आया है और यहा बोरई क्षेत्र मे बिजली सिर्फ नाम मात्र का दिखावा है पूरे बोरई क्षेत्र वासी मिटिग आयोजित कर बिजली के लिये उग्र धरनाप्रदर्शन करेगे जल्द ही व्यवस्था दुरूस्त किया जाये कैलाश जैन बोरई

आज सोन्ढूर क्षेत्र मे सबसे बडी समस्या बिजली की है उपभोक्ता बिजली का पूरा पैसा पटा रहे उसके बाद बिजली देने मे आनाकानी जल्द ही किसान संघर्ष समिति व्यवस्था दुरूस्त के लिये ज्ञापन सौपेगा अगर व्यवस्था नही तो धरनाप्रदर्शन भी करेगे श्री धन सोम जनपद सदस्य मेचका न हवा तूफान न बारिश उसके बाद बिजली लो वोल्टेज पंखे कूलर नही जयचलने से आम ग्रामीण परेशान छात्र छात्राऐ पढाई नही कर पा रहे तत्काल बिजली व्यवस्था दुरूस्त किया जाये पूनम देवांगन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here